मोदी चाहते हैं, पाक से बातचीत हो लेकिन ऊफा की शर्तों पर

mo2तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ एनएसए स्तर की बातचीत हो। सूत्रों के मुताबिकमोदी इस मुलाकात को लेकर खासे उत्सुक हैं लेकिन उनका कहना है कि यह बातचीत रूस में मुलाकात के दौरान तय की गईं शर्तों पर ही होना चाहिए। इस मुलाकात पर अनिश्चितता के बाद छाए हुए हैं।

NSA स्तर की बातचीत से पहले हुर्रियत नेताओं से न मिलने की सलाह पर पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि हम भारत से ‘आदेश’ नहीं लेंगे। पाकिस्तान सरकार के सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों की बातचीत सशर्त कूटनीति पर आधारित नहीं हो सकती। उनकी ओर से हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत जारी रखने की बात भी कही गई है।

 उधर, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक ने कहा है कि इस मुलाकात में शामिल होना कश्मीरियों का हक है। मलिक ने कहा, ‘क्या कश्मीरी लोग जानवर हैं कि आप उनके बारे में कोई भी फैसला करेंगे और हुक्म जारी कर देंगे?’

मलिक ने कहा, ‘अगर भारत और पाकिस्तान कश्मीर के बारे में कोई बात करते हैं तो उस बातचीत का हिस्सा बनना कश्मीरियों का हक है। अगर कोई भी प्रक्रिया है तो उसमें शामिल होने का हमारा दावा एकदम जायज है। हमें उस प्रक्रिया में शामिल होना ही चाहिए।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button