मोदी सरकार में बड़ा फेरबदल, स्मृति से छिना I&B,पीयूष गोयल देखेंगे वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली। मोदी सरकार में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अरुण जेटली के स्वास्थ्य कारणों से उनके स्वस्थ होने तक वित्त मंत्रालय पीयूष गोयल को दे दिया गया है. पीयूष गोयल इस वक्त रेल मंत्री हैं. स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस ले लिया गया है. राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को सूचना प्रसारण मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है. स्मृति अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही देखेंगी.

अरुण जेटली का आज ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. ये ऑपरेशन सफल हुआ है. जेटली पिछले काफी समय से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे. खराब स्वास्थ्य का असर उनके कामकाज पर पड़ रहा था. इसके चलते जेटली के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक पीयूष गोयल के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी रहेगी.

जेटली से मंत्रालय लिया जाना स्वाभाविक माना जा रहा, लेकिन स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस लेना बड़ा फैसला माना जा रहा.  स्मृति से इससे पहले भी एचआरडी मंत्रालय छीना गया था. सूचना प्रसारण मंत्रालय में ही राज्यमंत्री के रूप में काम देख रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर ही अब पूरी तरह से I&B मंत्रालय देखेंगे.

26 मई को ही मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. बताया जा रहा कि पीएमओ से सभी मंत्रियों के कामकाज को स्कैन किया जा रहा है. माना जा रहा कि स्मृति के कामकाज के चलते ही उनका पत्ता कटा है. अब उन्हें सिर्फ कपड़ा मंत्रालय तक ही सीमित कर दिया गया है.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राठौड़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इसके अलावा एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग का प्रभार सौंपा गया है.

अल्फोंस कन्नथनम से इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री का प्रभार ले लिया गया है. वह पर्यटन राज्य मंत्री बने रहेंगे. पिछले साल जुलाई में एम वेंकैया नायडू ने राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ईरानी को मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button