यदि घर से निकलते वक्त आप भी पहनते हैं ऐसे मास्क तो जल्द आपको भी होगा कोरोना!

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना देश में हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। कई शोधों में इस बात का दावा किया जा चुका है कि मास्क पहनने से कोरोना से संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है।

– कई लोग मास्क को पहनते समय उसे ढीला-ढाला ही रखते हैं। लेकिन, ऐसा करना सही नहीं है। जब भी मास्क पहने तो इस बात का ध्यान रखें कि मास्क आपके चेहरे से चिपका हुआ हो। इस तरह पहनने से मास्क के अगल-बगल या ऊपर-नीचे कहीं से गैप नहीं होगा।

– यह एक ग़लती बहुत से लोग कर रहे हैं, जो मास्क पहनते तो हैं लेकिन , मास्क से केवल अपना मुंह ढंकते हैं नाक नहीं। कुछ लोगों को मास्क पहनने का यही तरीका सही लगता है।  कोरोना वायरस सबसे पहले श्वसन तंत्र पर ही हमला करते हैं। इसीलिए, मास्क पहनते समय नाक को ढंककर रखें।

– किसी को मिलते-जुलते समय कई लोग मास्क उतार देते हैं और काफी देर तक बातें करते रहते हैं। यह कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा बढ़ा देता है। क्योंकि, बात करते समय मुंह और नाक खुली रहने से वायरस को शरीर में प्रवेश करने का मौका मिलता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button