यातायात पुलिस का कमाल, गलती एक्टिवा सवार की चालान कटा पल्सर का…

 

लखनऊ 21:-  अगस्तकोरोना काल में अधिक से अधिक राजस्व वसूली के लिये लखनऊ पुलिस रात-दिन मेहनत कर रही है।

  • इसी कारण वह उल्टे-सीधे बस चालान काटे जा रही है। कभी हेलमेट पहने होने के बाद भी चालान काट देती है।
  • तो कभी किसी का चालान किसी के नाम पर भेज देती है। चालान किसी धारा में करती है .
  • और चालान किसी धारा का भेज देती है। चालान में स्थान का नाम भी भेजना उचित नहीं समझती है।
  • मामला नान-हेलमेट के चालान का है जिसमें एक्टिवा सवार उ0प्र0 32 केक्यू 9374 हेलमेट नहीं लगाये हुये है।
  • परन्तु यातायात पुलिस ने अपने कन्ट्रोल रूम में बैठकर उ0प्र0 32 केक्यू 9774 एक पल्सर बाइक को पांच सौ रूपये का चालान भेज दिया।
    वाहन स्वामी सुरेश कुमार यादव यह देखकर हैरान है एक्टिवा के स्थान पर पल्सर बाइक को चालान कैसे भेज सकते ई-चालान में नान-हेलमेट की धारा 129 के स्थान पर वाहन यान एक्ट 1988 सेक्शन 177 के अन्र्तगत 201 में चालान किया गया है।
  • जो उस वाहन पर लगाया जाता है जिसके कारण सुगम यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता हो।
  • साथ ही भेजे गये चालान में स्थान का भी उल्लेख नहीं किया गया है।
  • यातायात पुलिस को बस फोटो खीचकर चालान भेजने से मतलब है।
  • इनको एमवी एक्ट का फिर से पूरा अध्ययन करके अपने सिस्टम को अपडेट कर लेना चाहिये।
  • अब इस फर्जी चालान को ठीक कराने में किसी व्यक्ति का जितना समय और पैसा खर्च होता है.
  • उतने में वह जुर्माना जमा कर अपना पीछा छुड़ाना ज्यादा उचित समझता है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button