यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की दो एफआईआर, पत्नी, बेटा और बेटी भी नामजद

yadavsingh2तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, लखनऊ। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के फंदे में फंसे नोएडा अथाॅरिटी की मुख्य अभियंता यादव सिंह के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद इस मामले में सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। जिसमें यादव सिंह की तलाकशुदा पत्नी, बेटा सनी यादव और बेटी गरिमा भूषण समेंत यादव सिंह के करीबी बताए जाने वाले कारोबारी राकेश मनोचा को भी नामजद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की पांच टीमों ने मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे यादव सिंह के कई ठिकानों समेंत नोएडा अथाॅरिटी में छापेमारी कर कई अहम दस्तावेजों को सील किया है। सीबीआई ने जिन स्थानों पर छापेमारी की है उनमें यादव सिंह की ससुराल, आगरा स्थित आवास और नोएडा के कुछ बंगले शामिल बताए जा रहे हैं। कई घंटे चली इस छापेमारी में सीबीआई के अधिकारियों ने क्या-क्या जब्त किया है इस बात की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई जल्द ही कुछ छापे दाल सकती है और कुछ गिरफ्तारियों को भी अंजाम दे सकती है। इसके साथ ही यादव सिंह के राजनीतिक कनेक्शनों को भी सीबीआई ने रडार पर लिया है। सीबीआई की इस सक्रियता से यूपी में सियासी हलचल तेज हुई बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यादव सिंह के नोएडा अथाॅरिटी में भ्रष्टाचार कर 20 हजार करोड़ का बेनामी साम्राज्य खड़ा किया है। जिसमें उसके परिजनों के अलावा कई राजनीतिक हस्तियों की हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही ऐसी खबरें आ रहीं थी कि यूपी सरकार यादव सिंह मामले में सीबीआई जांच करवाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाली है। जिसके लिए यूपी सरकार ने हरीश साल्वे और कपिल सिब्बल जैसे कई नामी वकीलों को अपना पक्ष रखने के लिए तैयार किया था। इससे पूर्व की यूपी सरकार की योजना पूरी हो पाती सीबीआई ने यादव सिंह के खिलाफ जांच शुरू कर यूपी सरकार के मंसूबों पर चोट कर दी है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सीबीआई की सक्रियता से यूपी की सियासत की दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियां सपा और बसपा बैकफुट पर आ जांएगी, क्योंकि यादव सिंह को संरक्षण देने वाले राजनेता इन्हीं दोनों दलों से हैं। जिसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों में दिखाई देगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button