यूपी- मिड-डे मील के लिए स्कूल में ही बनेगा किचन गार्डन, बच्चों को मिलेगा ताजी सब्जियों का स्वाद

Kitchen garden built in school mid-day meal UP:- यूपी- मिड-डे मील के लिए स्कूल में ही बनेगा किचन गार्डन, बच्चों को मिलेगा ताजी सब्जियों का स्वाद…

Kitchen garden built in school UP:-

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 30 हजार स्कूलों में किचन गार्डन बनाने की स्वीकृति दी गई है।

सभी जनपद के 400 स्कूलों में किचन गार्डन बनाए जाएंगे

  • सभी जनपद के 400 स्कूलों में किचन गार्डन बनाए जाएंगे।
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए, टाइम लाइन भी घोषित की है।
  • स्कूलों में चल रही मिड डे मील के लिए सब्जियां भी उगाई जाएंगी।

प्रत्येक स्कूल के लिए 5 हजार का बजट पास

  • जिससे बच्चों को स्वच्छ और पौष्टिक सब्जियां आहार में मिल सकें।
  • इसके लिए प्रत्येक स्कूल के लिए 5 हजार का बजट पास किया गया है।

मिड डे मील (एमडीएम) योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के 30 हजार परिषदीय विद्यालयों में किचन गार्डन बनाए जाएंगे।

इसके लिए केंद्र ने पांच हजार रुपये प्रति स्कूल की दर से 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि केंद्र ने प्रदेश सरकार के तीन प्रस्ताव मंजूर कर इस वित्तीय वर्ष के लिए एमडीएम में 2700 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

प्रदेश के 8 महत्वाकांक्षी जिले बलरामपुर, चित्रकूट, चंदौली, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच और सोनभद्र के स्कूलों में एमडीएम के अतिरिक्त चिक्की, बेसन का हलुवा या गुड़ की पट्टी भी दी जाएगी।

इसके लिए 90 करोड़ 78 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

लॉकडाउन और ग्रीष्मावकाश में बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में पोषाहार की लागत और अनाज देने के लिए 363 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

इस वर्ष विकास खंड स्तर पर एमडीएम की मांग और उपभोग को ऑनलाइन किया जा रहा है।

इसके साथ ही मिड डे मील की सोशल ऑडिट भी कराई जाएगी।

लखनऊ: मिड डे मील के लिए किचन गार्डन में उगाई जाएंगी सब्जियां

  • प्रदेश के 30 हजार स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन
  • हर जनपद के 400 सरकारी स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन-
  • मिड डे मील के लिए किचन गार्डन में उगाई जाएंगी सब्जियां-
  • प्रत्येक स्कूल के लिए 5 हजार का बजट-
  • बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, टाइम लाइन भी घोषित-
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button