यूपी में अब जर्मन टूरिस्ट पर हमला, दो हफ्ते पहले ही स्विस जोड़े की हुई थी बेरहमी से पिटाई

लखनऊ/सोनभद्र। यूपी में आगरा के पास फतेहपुर सीकरी में दो हफ्ते पहले ही स्विस जोड़े की बेरहमी से पिटाई के बाद अब सोनभद्र जिले में एक जर्मन पर्यटक से मारपीट की खबर सामने आई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. होल्गर एरिक नामक जर्मन शख्स अगोरी किला देखने के लिए जा रहे थे. यहां रॉबर्ट्सगंज स्टेशन पर उन पर हमला हुआ. हालांकि आरोपी अमन यादव का कहना है कि जर्मन नागरिक ने ही उसे पहले थप्पड़ मारा, जब वह उसका अभिवादन कर रहा था. अमन ने कहा, ‘मैं बेकसूर हूं…जब मैंने जर्मन शख्स से ‘वेलकम टू इंडिया’ कहा, तो उसने मुझे घूंसा मारा. यही नहीं उसने मेरे ऊपर थूका भी.’

मारपीट में होल्गर एरिक को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने मीडियाकर्मियों से ज्यादा बात न करते हुए सिर्फ इतना कहा, ‘भारत में कानून है…सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्राइवेसी मौलिक अधिकार है. इसलिए मुझे डिस्टर्ब न करें. मैं यहां एफआईआर दर्ज करा रहा हूं, बस…’

गौरतलब है कि आगरा से करीब 40 किमी दूर टूरिस्ट प्लेस फतेहपुर सीकरी में कुछ लोगों ने स्विटजरलैंड के लौसने के रहने वाले एक युगल का पीछा करके उन पर पत्थरों और डंडों से हमला कर दिया था. स्विस युगल ने बाद में मीडिया को बताया कि वे लोग खून और चोट से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे, लेकिन उनके आसपास के लोग अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रह थे.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. पर्यटन मंत्री केजी अल्फोंस ने भी इस घटना पर गंभीर चिंता जताई थी. अल्फोंस ने बाद में स्विस जोड़े से मुलाकात भी की थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button