यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, 2758 एक्टिव केस

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7170 हो गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि, इनमें से 4215 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और प्रदेश में इस समय कोरोना के 2758 एक्टिव मरीज हैं. साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 197 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण के नए मामले
प्रदेश भर में 184 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिलेवार विवरण के अनुसार इसमें आगरा से 5, मेरठ से 1, गौतम बुद्ध नगर से 7, लखनऊ से 10, कानपुर नगर से 2, गाजियाबाद से 15, सहारनपुर से 6, फिरोजाबाद से 6, मुरादाबाद से 14, वाराणसी से 1, जौनपुर से 1, बस्ती से 7, अलीगढ़ से 1, बुलंदशहर से 3, गाजीपुर से 4, सिद्धार्थ नगर से 2, अयोध्या से 1, अमेठी से 1, प्रयागराज से 3, बिजनौर से 2, संभल से 6, बहराइच से 2, संत कबीर नगर से 9, मथुरा से 3, प्रतापगढ़ से 2, रायबरेली से 3, देवरिया से 3, गोरखपुर से 9, आजमगढ़ से 13, लखीमपुर खीरी से 2, गोंडा से 5, इटावा से 2, फतेहपुर से 2, हरदोई से 2, बदायूं से 2, बलरामपुर से 1, भदोही से 7, झांसी से 5, बलिया से 4, चित्रकूट से 4, मैनपुरी से 6, उन्नाव से 1, औरैया से 2, फर्रुखाबाद से 1, मऊ से 3, कानपुर देहात से 4, महोबा से 1 और सोनभद्र से 1 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश भर में कुल संक्रमितों की संख्या

प्रदेश में आज तक के कुल संक्रमितों की संख्या में आगरा से 874, मेरठ से 403, गौतम बुद्ध नगर से 373, लखनऊ से 349, कानपुर नगर से 339, गाजियाबाद से 266, सहारनपुर से 240, फिरोजाबाद से 238, मुरादाबाद से 201, रामपुर से 172, वाराणसी से 171, जौनपुर से 156, बस्ती से 155, बाराबंकी से 144, हापुड़ से 138, अलीगढ़ से 130, बुलंदशहर से 111, गाजीपुर से 98, सिद्धार्थनगर से 97, अयोध्या से 94, अमेठी से 89, प्रयागराज से 87, बिजनौर से 85, संभल से 84, बहराइच से 78, संतकबीरनगर से 78, मथुरा से 75, प्रतापगढ़ से 75, रायबरेली से 72, देवरिया से 71, गोरखपुर से 71, आजमगढ़ से 69, सुलतानपुर से 68, लखीमपुर खीरी से 64, मुजफ्फरनगर से 61, गोंडा से 60, अमरोहा से 59, बरेली से 52, अंबेडकरनगर से 51, इटावा से 49, कौशांबी से 47, फतेहपुर से 46, महराजगंज से 46, पीलीभीत से 44, हरदोई से 43, जालौन से 43, शामली से 43, कन्नौज से 42, सीतापुर से 40, बदायूं से 38, बलरामपुर से 37, भदोही से 37, झांसी से 37, बलिया 36, चित्रकूट से 33, मैनपुरी से 33, मिर्जापुर से 32, बागपत से 30, उन्नाव से 30, औरैया से 29, श्रावस्ती से 29, फर्रुखाबाद से 28, बांदा से 23, एटा से 23, हाथरस से 22, मऊ से 22, चंदौली से 21, कानपुर देहात से 19, शाहजहांपुर से 19, कासगंज से 15, महोबा से 11, कुशीनगर से 10, सोनभद्र से 7, हमीरपुर से 6, ललितपुर से 2 मरीजों समेत प्रदेश के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7170 हो गई है.

कोरोना से ठीक हुए मरीज
प्रदेश भर में नए ठीक हुए मरीजों की बात करें तो मेरठ से 1, गौतम बुद्ध नगर से 7, लखनऊ से 11, गाजियाबाद से 1, सहारनपुर से 4, फिरोजाबाद से 3, मुरादाबाद से 4, रामपुर से 8, वाराणसी से 4, बस्ती से 2, बाराबंकी से 54, अलीगढ़ से 6, गाजीपुर से 1, सिद्धार्थनगर से 5, अमेठी से 6, प्रयागराज से 3, बिजनौर से 2, संभल से 8, बहराइच से 18, प्रतापगढ़ से 1, देवरिया से 3, गोरखपुर से 4, सुलतानपुर से 8, लखीमपुर खीरी से 3, गोंडा से 2, अंबेडकर नगर से 5, कौशांबी से 9, फतेहपुर से 5, महराजगंज से 2, कन्नौज से 1, सीतापुर से 9, बलरामपुर से 1, भदोही से 4, मैनपुरी से 3, मिर्जापुर से 4, औरैया से 3, श्रावस्ती से 1, कानपुर देहात से 1, कासगंज से 6, कुशीनगर से 2, सोनभद्र से 1, हमीरपुर से 2 मरीजों समेत 224 शामिल हैं. प्रदेश भर में अब तक 4215 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

197 पहुंची मृतकों की संख्या
प्रदेश भर में 15 नए संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें आगरा से 7, मेरठ से 1, गाजियाबाद से 1, फिरोजाबाद से 1, जौनपुर से 1, बस्ती से 1, मथुरा से 1, बागपत से 1 और कुशीनगर से 1 मरीज शामिल हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या 197 पहुंच गई है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button