योगी आदित्यनाथ और आरएसएस पर फेसबुक पोस्ट के चलते पांच लोगों पर केस दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संबंध में फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी पोस्ट करने वाले पांच लोगों के ख़िलाफ़ बहराइच पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बहराइच कोतवाली नगर क्षेत्र के गौरव गुप्ता ने राना सुल्तान जावेद, ज़ीशान जावेद, हारून ख़ान, शफ़ीक़ ख़ान और किंग ख़ान के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है.

इन सभी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के संबंध में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की विवेचना की जा रही है. विवेचना में सर्विलांस सेल की मदद ली जा रही है.

सिंह ने कहा कि ऐसी किसी भी अमर्यादित टिप्पणी और घटना को लेकर पुलिस सतर्क है और ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि आरोपी युवकों ने बीते 14 नवंबर को फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाथ में हरी झंडी दिखाते हुए एक फोटो पोस्ट कर उनके तथा संघ के संबंध में अभद्र टिप्पणियां की गई थीं.

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब किसी को योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी के चलते पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. अप्रैल 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही उनके एक भाषण को लेकर मुज़फ़्फ़रनगर के ज़ाकिर अली त्यागी ने टिप्पणी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ज़ाकिर पर पुलिस ने धारा 66 (आईटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया था और उसे लगभग 40 दिन जेल में बिताना पड़ा था. पुलिस ने प्रोफाइल फोटो किसी शहीद पुलिस अफसर की रखने के चलते ज़ाकिर पर धारा 420 के तहत भी मामला दर्ज कर लिया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button