योगी के बजट में नहीं मिला अमित शाह के वादे को जगह, छात्रों को नहीं मिला फ्री लैपटॉप

लखनऊ। योगी सरकार ने कल अपना पहला बजट विधानसभा में पेश किया. सीएम योगी ने 3,84,659.71 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले बजट से 10.9 फीसदी ज्यादा है. इसमें 55,781 करोड़ रुपए की नई योजनाएं हैं. बजट में किसान, शिक्षा, पर्यटन को लेकर कई घोषणाएं की गई.

लेकिन चुनाव से पहले यूपी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोक कल्याण संकल्प-पत्र 2017 को पेश करते समय फ्री लैपटॉप योजना और एक साल तक फ्री इन्टरनेट डाटा देने का ऐलान किया था. लेकिन बजट में लैपटॉप बांटने  पर कोई प्रावधान नहीं देखने को मिला और नये रोजगार सृजन के लिए भी बजट में कोई रोड मैप नहीं सुझाया गया.

अखिलेश सरकार ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले मेधावियों को लैपटॉप भेंट करने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किये थे.

इसके अलावा बजट में माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के बजट में भी भारी कटौती की गयी है. प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार द्वारा विाीय वर्ष 2016-17 के लिये पेश बजट में माध्यमिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं के लिये 83779990 करोड़ का प्रावधान किया था, जबकि योगी सरकार ने इसमें 83779414 करोड़ की कटौती करके इसे मात्र 8377576 करोड़ कर दिया है.

उच्च शिक्षा के बजट में भी योगी सरकार ने खासी कटौती कर दी है. पिछले साल के बजट में उच्च शिक्षा के लिये 83772742.50 करोड़ का प्रावधान किया गया था. वहीं आज पेश किये गये बजट में इसमें 83772469.73 करोड़ की कटौती करते हुए इसे 8377272.77 करोड़ किया गया है.

हालांकि बेसिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं के लिये आज पेश बजट में पिछले साल के मुकाबले करीब 83775867 करोड़ की वृद्धि की है. पिछले बजट में बेसिक शिक्षा के लिये कुल 837715632 करोड़ का प्रावधान किया गया था. इसे इस बार बढ़ाकर करीब 837721499 करोड़ कर दिया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button