योगी ने दलबदलुओं को विभाग के नाम पर दिया ‘बाबाजी का ठुल्लू’

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार अपने 46 मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। बहुत सोच समझकर विभागों का बंटवारा किया गया है। घपले-घोटाले के लिए बदनाम रहे विभागों को योगी ने अपने पास रखा है। ताकि इन विभागों की कार्यप्रणाली को दुरुस्त किया जा  सके।

बुरे वक्त में कांग्रेस छोड़कर आईं रीता बहुगुणा जोशी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं। उन्हें  महिला कल्याण, परिवार कल्याण, शिशु कल्याण और पर्यटन जैसा विभाग दिया गया है। बसपा से भाजपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को श्रम एवं सेवा योजना, नगरीय रोजगार एवं गरीबी   दिया गया। वहीं नंद कुमार नंदी को स्टांप तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन व नागरिक उड्डयन विभाग मिला है। बसपा से भाजपा में आए एक और नेता ब्रजेश पाठक को  विधि एवं न्याय, अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत, राजनैतिक पेंशन महकमा मिला है।

बताया जा रहा है कि कम महत्व वाले विभाग पाने वाले दलबदलुओं सहित उन सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी ने खास संदेश दिया है। कहा है कि जो विभाग उन्हें मिला है, उसमें अच्छा काम करके दिखाएं तो उनका प्रमोशन कर अहम विभाग सौंपे जाएंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button