योगेंद्र और प्रशांत भूषण के साथ आए अन्ना हजारे

Anna2रालेगण सिद्धि। आम आदमी पार्टी से निकाले गए वरिष्ठ नेताओं को पहली बड़ी सफलता हासिल हुई है। इन नेताओं को सीएम अरविंद केजरीवाल  के गुरु रहे अन्ना हजारे का समर्थन मिला है। अन्ना ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और प्रफेसर आनंद कुमार द्वारा शुरू किए गए स्वराज अभियान और उसके बैनर तले देशभर में चलाए जा रहे जय किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।
उधर स्वराज अभियान के नेताओं ने भी अन्ना के द्वारा वन रैंक, वन पेंशन को लेकर 2 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल के करीबी रहे इन बड़े नेताओं के एकजुट होने को आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़े खतरे की घंटी के रूप में देखा जा रहा है। अन्ना हजारे ने जय किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए गुरुवार को महाराष्ट्र स्थित अपने गांव रालेगण सिद्धि के एक खेत की मिट्टी कलश में भरकर जय किसान आंदोलन के प्रतिनिधि मारुति भापकर और मनाव कांबले को सौंपी। स्वराज आंदोलन के अग्रणी नेता योगेंद्र यादव की अन्ना हजारे के साथ फोन पर बातचीत भी हुई है और अन्ना ने जय किसान आंदोलन के माध्यम से उठाए जा रहे किसानों के मुद्दों पर अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए अन्ना ने अपनी आवाज में एक संदेश भी रिकॉर्ड करके इन नेताओं को भेजा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button