रजा मुराद ने कहा भोजपुरी फिल्‍मों का ग्राफ रीजनल से ज्‍यादा बड़ा

अपनी दमदार आवाज  सशक्‍त एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर रजा मुराद, बिग बॉस और नच बलिये फेम सेंशेनल अदाकारा पायल रोहतगी, अंदाज फेम एक्टर अमित वर्मा  अली खान पहली बार इसी फिल्‍म के प्रमोशन के सिलसिले में वे गुरुवार को पटना के होटल पनाश में थे, जहां उन्‍होंने पत्रकारों से फिल्‍म के बारे में विस्‍तार से बात की  बोला कि यह एक पारिवारिक फिल्‍म है, जिसकी मेकिंग हिंदी फिल्‍म की तरह की गई है वहीं, फिल्‍म के एक्टर राघव नैय्यर, अभिनेत्री शिप्रा गौड़, निर्माता रमेश अय्यर, डिस्‍ट्रीब्‍यूटर सुबोध कुमार ने भी प्रेस बातचीत को संबोधित किया रमेश अय्यर ने बोला कि यह फिल्‍म आज (1 जून) बिहार के 50 सिनेमाघरों में रिलीज होगी यह फिल्‍म मुंबई में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा

Related image

वहीं, रजा मुराद ने बिहार में फिल्‍म स्‍टूडियो  फिल्‍म पॉलिसी राज्‍य गवर्नमेंट से बनाने का आग्रह किया  बोला कि आज रीजनल फिल्‍मों का जमाना है मगर भोजपुरी फिल्‍मों का ग्राफ रीजनल से ज्‍यादा बड़ा है यही वजह है कि आज इसकी पहुंच ओवरसीज तक है उन्‍होंने बोला कि महाराष्‍ट्र में रीजनल फिल्‍मों को प्रमोट करने के लिए वहां की गवर्नमेंटइंटरटेंमेट टैक्‍स वसूल कर बाद में निर्माताओं को वापस कर देती है इससे वहां के प्रोड्यूसर को भी मदद हो जाती है इसी तरह बिहार में भी भोजपुरी फिल्‍मों को गवर्नमेंट सपोर्ट करेवहीं, उन्‍होंने कुछ डबल मिनिंग वाले गानों को बैन करने की बात कही  अच्‍छी फिल्‍मों को प्रमोट करने की बात कही उन्‍होंने फिल्‍म के बारे में बोला कि फिल्‍म बहुत ज्यादा अच्‍छी बनी है, जिसमें राघव  शिप्रा ने बेहतर कार्य किया है हमें उम्‍मीद है बिहार के दर्शकों को प्‍यार इस फिल्‍म को खूब मिलेगा

उन्‍होंने कहा, ‘पटना में अपनापन सा लगता है मुझे पटना में आना इसलिए भी अच्‍छा लगा है कि यह मेरे गुरूदेव शत्रुध्‍न सिन्‍हा का शहर है मैं उन्‍हें एकदम गुरू की तरह मानता हूंइसलिए हर बार गुरू पूर्णिमा  टीचर्स डे पर उनका आशीर्वाद लेता हूं ‘

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button