राज कपूर ने थप्पड़ खाकर की थी करियर की शुरुआत

हिंदी सिनेमा के शौमेन कहे जाने वाले दिवंगत एक्टर राज कपूर के फिल्मी करियर की दास्ताँ बहुत ज्यादा दिलचस्प है वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक अमर एक्टर हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों में ऐसे भूमिका जिए थे जिन्हें लोग आज तक नहीं भुला पाए जानकर हैरानी होगी कि राज कपूर ने अपने करियर की आरंभ एक थप्पड़ खाकर की थी यह वाकिया उस वक़्त का है जब राज कपूर साहब अपना फिल्मी करियर प्रारम्भ करते हुए उस दौरा के मशहूर निर्देशक केदार शर्मा के यहाँ स्पॉटब्वॉय का कार्य करते थे

Image result for राज कपूर ने थप्पड़ खाकर की थी करियर की शुरुआत

दरअसल हुआ यूँ था कि राज कपूर साहब ने अपने फिल्मी करियर की आरंभ अपनी छोटी सी आयु में की थी वो केदार शर्मा की एक फिल्म में क्लैपर ब्वॉय के रूप में कार्य कर रहे थेफिल्म की शूटिंग के दौरान राज कपूर ने अपनी नादानगी में एक बार इतनी जोर से क्लैप किया कि नायक की नकली दाड़ी क्लैप में फंसकर बाहर आ गई इससे निर्देशक ने गुस्से में आकर राज कपूर को थप्पड़ जड़ दिया  एक वक़्त ऐसा आया कि जब केदार शर्मा के फेवरेट एक्टर राजकुमार बने उन्होंने राज कपूर के साथ फिल्म ‘नीलकमल’ बनाई जो कि उस दौर की सुपरहिट फिल्म थी

एक  वाकिया राज कपूर साहब के बारे में बोला जाता है कि उनका दिल एक सफ़ेद साड़ी वाली महिला पर आ गया था जिसके बाद उनकी अधिकतर फिल्मों में अभिनेत्रियां सफ़ेद साड़ी में ही नज़र आईं राज कपूर साहब ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से हिंदुस्तान समेत यूरोपीय राष्ट्रों  रूस में अपनी लोकप्रिय बनाई थी राजकपूर चार्ली चैप्लिन के प्रशंसक थे  उनके एक्टिंग में इसी झलक दिखती थी

जानकारी के लिए बात दें कि राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर था राज कपूर ने हिंदी सिनेमा में ‘मेरा नाम जोकर’, ‘श्री 420’, ‘आवारा’, ‘बेवफा’, ‘आशियाना’, ‘अंबर’, ‘अनहोनी’, ‘पापी’, ‘आह’, ‘धुन’, ‘बूट पॉलिश’ जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में स्थान बनाई राज कपूर साहब का जन्म पेशवर में हिंदी सिनेमा के जनक पृथ्वीराज कपूर के घर 14 दिसंबर 1924 को हुआ था  2 जून 1988 को उन्होंने संसार को अलविदा कह दिया

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button