राम मंदिर को लेकर ट्रोल हुए राहुल, लोगों ने कहा- ये कैसा जनेऊधारी हिंदू?

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद स्वामित्व विवाद पर मंगलवार को सुनवाई हुई. इस केस में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील के तौर पर कपिल सिब्बल ने सुनवाई में हिस्सा लिया. उन्होंने इस मामले की सुनवाई 2019 तक टालने को कहा. कपिल सिब्बल के वक्फ बोर्ड की ओर से पक्ष रखने को लेकर ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसमें लोगों ने कहा- कपिल सिब्बल राम मंदिर के विपक्ष में केस लड़ रहे हैं और राहुल गांधी खुद को जनेऊधारी हिन्दू बता रहे हैं. लोगों ने राहुल पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

इस तरह के आए ट्वीट

Indian media is also one third class organisation.All media people sold their souls to enemy countries. They are working like mafia for money .Indian media has absolutely no ethics

ये लो पारसी का पोता, कैथोलिक Christian का बेटा @OfficeOfRGअचानक से पंडित बन गया ।
अब पंडित राहुल गांधी जी क्या आप  मुद्दे पर अपने मुखारबिंद खोल वाणी प्रस्फुटित करेंगे ? @KapilSibal कुछ ज्ञान देंगे ? pic.twitter.com/dkZA7uqsZR

View image on Twitter

 में देखें…’शिवभक्त’ राहुल को ‘रामभक्त’ कहलाने में डर क्यों ? पर ट्वीट कर दें अपनी रायhttp://zeenews.india.com/hindi/live-tv  pic.twitter.com/Zvdy2abBw0

@OfficeOfRG @INCGujarat @KapilSibal वोट के लिये मंदिर मंदिर भाग रहे हे ओर
कांग्रेस नेता कोर्ट मे भगवान राम के सबुत मांग रहे हे
शर्म करो ..  @narendramodi@AmitShah @sambitswaraj @sardanarohit  

गुजरात चुनाव पर CSDS के सर्वे ने कांग्रेस के पक्ष में पुरज़ोर बहती हवा की पुष्टि की..झूठ और जुमलों की बिसात पर चली गयी मोदी जी की हर चाल उल्टी पड़ी..कांग्रेस मिटायेगी विफलताओं का अंघेरा,इस बार होगा  ..I’ll debate @aajtak at 5 pm 

गुजरात में राहुल गांधी मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और कपिल सिबल यहाँ दिल्ली में सबसे बड़े मंदिर के ख़िलाफ़ खड़े हो कर मेहनत पर पानी फेर रहे हैं 

गुजरात में शिव-भक्त तो अयोध्या में राम-भक्त कहलाने में कैसा डर ?जनेऊधारी हिंदू ‘राम मंदिर यही बनेगा’ कहने का साहस कभी जुटा पाएंगे ???

रजिस्टर बुक में साइन को लेकर हुआ विवादआपको बता दें कि इस बार राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी ऐसा कर चुनाव में शॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा ले रही है. ऐसे में बीजेपी खेमे में हिंदू वोटबैंक हाथ से जाने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, जब राहुल सोमनाथ के मंदिर दर्शन के लिए गए तो वहां ग़ैर-हिंदू दर्शनार्थियों के लिए रखे रजिस्टर में साइन करने से विवाद खड़ा हो गया. ऐसे में बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई और राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर दिया. वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गलती की असल वजह बताई.

कांग्रेस प्रवक्ता ने राहुल को बताया जनेऊधारी हिंदू

इस विवाद के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि यह सब भाजपा की साजिश है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरजेवाला ने बीजेपी को इतना नीचे नहीं गिरने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेने जायें तो इसमें भी बीजेपी को एतराज है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया के कुछ लोगों का इस्तेमाल कर फर्जी रजिस्टर की कॉपी वायरल की गयी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न सिर्फ हिंदू हैं, बल्कि वे जनेऊधारी हिंदू हैं. पिता के शव की अस्थियां चुनने का काम हो या बहन की शादी हो, इन सभी में उन्होंने हिंदू धर्म का पालन किया. सुरजेवाला ने बीजेपी से कहा कि कहा कि पाताल से भी नीचे नहीं गिराइए.

राहुल ने खुद को बताया था शिवभक्त

कुछ दिन पहले राहुल ने गुजरात के पाटन में वीर मेघमाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कहा था, ‘मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में विश्वास रखता हूं, बीजेपी जो भी कहे मैं अपनी सच्चाई में विश्वास रखता हूं.’ इस बात को लेकर भी ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्रोल किया कि ये कैसा शि‍वभक्त है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button