राम मंदिर भूमि पूजन : हिन्दू जाति ने भी बहुत पीड़ायें झेली है-साध्वी ऋतंभरा

Sadhvi Ritambhara मथुरा : राम मंदिर भूमि पूजन की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। करीब 200 मेहमानों को न्योता भेजा रहा है। इस बीच निमंत्रण पत्र की तस्वीर सामने निकलकर आई है। अयोध्या रवाना होने से पूर्व साध्वी ऋतंभरा ने किया यमुना पूजन। बरसाना, नंदगांव, गोकुल ,गोवर्धन व अन्य स्थलों की ब्रजरज हुई संग्रहित ।

Sadhvi Ritambhara ब्रज के संत महंतों व धर्माचार्य भी रहे मौजूद :-
  • ब्रज व अवध की सभ्यता व संस्कृति का मिलन है यह अवसर।
  • हिन्दू जाति ने भी बहुत पीडाये झेली है.
  • राम मंदिर देवियों के तरुण बच्चों के बलिदान का है.
  • यह आंदोलन बातों ,नारो का नही तरुण बच्चों के बलिदान का है.
  • मंदिर के बलिदान में सरयू का जल लाल हुआ है.
  • निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चली थी.
  • पहले की सरकार उन लोगो के लिए हवाई जहाज से यात्रा कराती थी.
  • हिन्दू जाति के आराध्यों की जन्मभूमि परभवी लोगो के नीचे दबी हुई थी कष्ट होता था.
  •  हिन्दू जाति ने अपने दर्द की दवा खुद बनाई है और आगे का मार्ग भी प्रशश्त किया है.
  • आज अपराध बोझ से आज में मुक्त हुई हूं.

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद भव्य राम मंदिर की तैयारी, लेकिन बड़ा सवाल यह कि यह कितने दिनों में बन जाएगा?

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button