रिलायंस जियो की 4G सेवा कल से सभी के लिए होगी उपलब्ध

jio4नई दिल्ली। देशभर में उपभोक्ताओं को रिलायंस जियो की सेवाएं कल से उपलब्ध होंगी। कंपनी ने 10 करोड़ ग्राहकों को हासिल करने के लिए 4जी आधारित हैंडसेट वाले सभी संभावित उपभोक्ताओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि जियो के सिम कार्ड अब मल्टी ब्रैंड आउटलेट्स तथा मोबाइल फोन की दुकानों पर उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि अभी तक ये सिर्फ रिलायंस डिजिटल के स्टोर्स पर ही उपलब्ध थे। सूत्रों ने कहा कि देशभर में करीब दो लाख स्टोर्स पर जियो के सिम उपलब्ध होंगे। इनमें वे स्थान भी शामिल हैं जहां अन्य वेंडरों के सिम बेचे जाते हैं।

कंपनी की इस पेशकश का लाभ आईफोन, शाओमी, मोटोरोला तथा लेनोवो के उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो प्रीव्यू ऑफर का हिस्सा नहीं हैं। कंपनी ने टेस्टिंग स्टेज के चरण में ही 15 लाख ग्राहक जोड़ लिए हैं। कंपनी का लक्ष्य कम से कम समय में 10 करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य हासिल करना है। सोनी, सैंसुई, वीडियोकॉन, एलजी, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, पैनासॉनिक, आसुस, टीसीएल, अल्काटेल, एचटीसी, वीवो, जियोनी, कॉर्बन तथा लावा सहित 20 ब्रैंड प्रीव्यू पेशकश का हिस्सा हैं। इन ब्रैंड के 4जी ग्राहकों को 90 दिन की असीमित कॉल्स तथा हाई स्पीड का मोबाइल ब्रॉडबैंड परीक्षण उपलब्ध कराया गया है।
इस पेशकश को वेलकम ऑफर के रूप में फिर से लाया गया है। इसके तहत 5 सितंबर से 31 दिसंबर तक असीमित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उसके बाद उपभोक्ताओं को जीवन भर के लिए वॉइस कॉल (स्थानीय और एसटीडी) तथा रोमिंग की सुविधा नि:शुल्क देने का वादा किया गया है। साथ ही डेटा दरें भी 50 रुपये प्रति जीबी पर देने की पेशकश की गई है। इसकी मौजूदा दरें 250 रुपये प्रति जीबी के आसपास हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button