‘रिश्तों की तल्खी’ खत्म करने के लिए शरद पवार ने की मायावती से मुलाकात

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच ‘रिश्तों की तल्खी’ खत्म करने के लिए हुई बैठक से दोनों दलों के बीच गठबंधन होने की संभावना जताई जाने लगी है. पवार ने बुधवार को मायावती और उनके निकट सहयोगी सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात की थी. पवार ने ट्वीट कर लिखा है कि कुमारी मायावती और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात अच्छी रही. बसपा ने हालांकि इस पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि करीब एक घंटे चली बैठक का उद्देश्य ‘रिश्तों की तल्खी’ खत्म करना था. इससे पहले मायावती ने महाराष्ट्र में राकांपा के साथ गठबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

इस बार चीजें अलग थीं और बैठक सकारात्मक रही क्योंकि दोनों दल भाजपा का मुकाबला करने के लिए 2019 चुनावों की तैयारियां कर रहे हैं. रामदास अठावले नीत रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) का कांग्रेस-राकांपा के साथ काफी समय तक गठबंधन रहा था और महाराष्ट्र के दलित समुदाय के बीच उनकी अच्छी पहुंच है. आरपीआई अब भाजपा के साथ गठबंधन में है. सूत्रों ने बताया कि बसपा के साथ गठबंधन से राकांपा को महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ क्षेत्र में फायदा मिल सकता है. गौरतलब है कि 2019 के आम चुनाव को देखते हुए देशभर में राजनीतिक पार्टियां महागठबंधन करने के लिए प्रयास कर रही हैं. महागठबंधन बनाने की शुरुआत के प्रयास कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ करीब 13 पार्टियों के बड़े नेताओं ने साथ आकर की थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button