लखनऊः यात्री बोला- विमान में बम, सुरक्षा एजेंसियों के छूटे पसीने

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने सुरक्षा बलों से विमान में बम होने की बात कही. सुरक्षा बलों ने विमान में बम होने का दावा करने वाले यात्री पीयूष वर्मा को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि लखनऊ एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 पर पीयूष वर्मा अजीबोगरीब हरकत कर रहा था, जिसको देखकर सीआईएसएफ टीम को आशंका हुई. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उसको हिरासत में ले लिया और पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान पीयूष ने सीआईएसएफ की टीम को बताया कि लखनऊ से चेन्नई को जाने वाली इंडिगो के विमान में बम है. यह सुनते ही सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. इसके बाद सीआईएसएफ ने फौरन सभी अलर्ट कर दिया.

ANI UP

@ANINewsUP

Lucknow Airport Authority: All authorities have been alerted, and the flight has been held up. Actions being taken as per the established procedure. (2/2) https://twitter.com/ANINewsUP/status/1183058712820273152 

ANI UP

@ANINewsUP

Lucknow Airport Authority: Piyush Verma, a passenger was interrogated for displaying unusual behavior at the Lucknow Airport, today. During interrogation he said there is a bomb on a Chennai bound IndiGo flight, that was scheduled to depart at 7:25 pm. (1/2)

29 people are talking about this

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक विमान में बम होने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीनियर कमांडेंट, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम (BDDS), सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड, क्विक रिएक्शन टीम, कृष्णा नगर के सीओ और सरोजनी नगर के सीओ भी एयरपोर्ट पहुंच गए. एयरपोर्ट अथॉरिटी मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.

पीयूष वर्मा ने जिस विमान में बम होने का दावा किया, वो विमान शनिवार शाम 07:25 बजे लखनऊ से चेन्नई के लिए रवाना होने वाली थी. हालांकि यात्री पीयूष वर्मा के दावा के बाद विमान को रोक दिया गया था. इसके बाद तलाशी ली गई और फिर विमान को जाने की इजाजत दी गई. वहीं, यात्री पीयूष वर्मा लखनऊ से दिल्ली जाने वाला था. वह विमान संख्या 6E447 से रात 10:40 बजे दिल्ली रवाना हो रहा था. हालांकि वह सुरक्षा जांच के बाद एयरपोर्ट के अंदर चला गया था और अजीबोगरीब हरकत करने लगा था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button