लखनऊ:कूड़े से मुक्ति दिलाने के लिए द अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट ने लॉन्च किया ऑल टुगेदर ग्लोबल क्लीनअप कैम्पेन

 

पर्यावरण पर कूड़े के प्रभाव को कम करने के अपने प्रयास को आगे बढ़ाते हुए, द अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट ने आज ऑल,टुगेदर ग्लोबल क्लीनअप की घोषणा की है।

  • यह वल्र्ड क्लीनअप डे 2020 को मनाने के लिये पर्यावरण से एक बार में कूड़े का एक टुकड़ा उठाते हुए कूड़ा हटाने की एक वैश्विक पहल है।
  • वल्र्ड क्लीनअप डे 2020 (शनिवार, 19 सितंबर) से दो सप्ताह के लिये अलायंस के स्वयंसेवी, मेम्बर और नॉन-मेम्बर कंपनियों के कर्मचारी, विश्वभर के भागीदार और लोग अपने समुदायों में रैली करेंगे और कूड़े की खोज, पहचान, संग्रह और निपटान करेंगे।
  • अलायंस के लगभग 50 मेम्बर्स के ग्लोबल नेटवर्क का लाभ उठाते हुए ऑलऋटुगेदर ग्लोबल क्लीनअप कूड़ा साफ करने के महत्व पर एक मिलियन से ज्यादा लोगों को शिक्षित करने की उम्मीद करता है।
  • अमेरिका में अलायंस और प्लग एंड प्ले के इनक्युबैटर प्रोग्राम के विजेता लिटरेटी ने एक एप बनाया है, जो ऑल,टुगेदर ग्लोबल क्लीनअप में भाग लेने वालों को एकजुट करता है।
  • लिटरैटी एप से ठोस डाटा के साथ कूड़ा उठाने के प्रयासों की निगरानी होगी और लंबी अवधि के प्रभाव वाले बदलाव करना संभव होगा- व्यवहार में बदलाव से लेकर कॉर्पोरेट पैकेजिंग में बदलाव, आदि।

लिटरैटी पर्यावरण में कूड़े की पहचान के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है, जिसे जियो-टैग्ड फोटोज में कैप्चर किया जाता है।

  • भाग लेने वाले सभी लोग एकत्र किये गये कूड़े के हर टुकड़े के फोटो अपलोड करने के लिये खोजपरक लिटरैटी स्मार्टफोन एप का उपयोग करेंगे, ताकि दो सप्ताह के कैम्पेन के दौरान भागीदारी को ट्रैक किया जा सके।
  • अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट के प्रेसिडेन्ट और सीईओ जैकब ड्यूअर ने कहा, ”कूड़े की वैश्विक चुनौती बहुत बड़ी है, लेकिन वल्र्ड क्लीनअप डे में बढ़ती भागीदारी ने दिखाया है
  • कि लोग अपना योगदान देने के लिये उत्सुक हैं। ऑल,टुगेदर ग्लोबल क्लीनअप के माध्मय से अलायंस और हमारे मेम्बर कूड़े को और कम करना चाहते हैं,
  • जो पर्यावरण से प्लास्टिक का कचरा खत्म करने के हमारे मिशन के अनुसार है।
  • लिटरैटी और टेड-एड की सहायता से दुनियाभर के संगठन और नागरिक एक साथ आ सकते हैं और संयुक्त प्रभाव के इस वैश्विक आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं।ÓÓ
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button