लखनऊ : अतिक्रमण अभियान की आड़ में बाबू निकाल रहे है अपनी भड़ास

Babu anger under the guise of encroachment campaign : नगर निगम का अतिक्रमण हटाओं अभियान जोरों पर चल रहा है। अतिक्रमण अभियान की आड़ में कुछ लोग अपनी भड़ास भी निकाल रहे है। नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता ऊंची पहुंच वालों को छूता नहीं है और गरीबों को छोड़ता भी नहीं है। इस पर कुछ अधिकारी और बाबू इस आड़ में अपनी पुरानी खुन्नस भी निकाल रहे है।

Babu anger under the guise of encroachment campaign

  • मामला जोन-6 के बालागंज कैम्पबेल रोड के आजाद नगर की एलडीए कालोनी का है।
  • जहां कालोनी के भीतर घर के आगे पड़े मलबे का चालान किया गया।
  • स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि मलबे का चालान पक्षपात ढंग से किया गया है।
  • मुख्य सड़क पर हुवा अतिक्रमण नगर निगम दस्ते को नहीं दिखाई दिया
  • जहाँ रोजाना अवैध सब्जी मण्डी सड़क पर कब्जा जमाये पटरी दूकानदार व खोमचे उन्हें नहीं दिखाई देते।
  • अब कालोनी के भीतर गलियों में इस तरह के अभियान सिर्फ रंजिशन चलाये जाते हैं।
  • पहुंच वाले लोगों के मलबे को नजर अंदाज कर दिया गया।

    महापौर ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में नहीं

  • लोगों ने आरोप लगाया है कि वही पर रहने वाले नगर निगम लालबाग मुख्यालय में तैनात एक बाबू के पद पर कार्यरत लोगों से दबंगई करता है। तथा अंजाम भुगतने की घमकी देता है। एक गरीब की गुमटी इन्ही के कहने पर हटायी गयी। जिन लोगों से इनका कुछ दिन पूर्व झगड़ा हुआ था उन्ही के घर के आगे पड़े मलबे का चालान किया गया। बाकी का कुछ नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में महापौर ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है। यदि निर्माण कार्य चल रहा है और मलबा, बालू, मौरंग आदि घर के आगे पड़ा है तो नगर निगम से इसकी अनुमति ले ले। यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो यथोचित कार्यवाही की जायेगी। वहीँ इस घटना से कालोनी के लोग खासे नाराज हैं, उनका कहना है सभासद को भी घटना की जानकारी दी गयी किन्तु उन्होंने भी इस पर कोई गंभीर कदम नहीं उठाया अगर इसी तरह होता रहा तो लोग सभासद के घर व नगर निगम के जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
  • #Babu #under #guise #encroachment #campaign
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button