लखनऊ : अमीनाबाद नवाब असद बहादुर ज़नाना पार्क को नगर निगम बता रहा अपना

राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद नवाब असद बहादुर ज़नाना पार्क को नगर निगम अपना बता रहा है। नवाब असद बहादर का स्वयं का खुद का निवास है। वहीँ उनके अपने स्वयं खुद के आवास पर ज़नानी मस्जिद एवं मार्केट भी है।

प्रेस कार्ड मांगते ही फोटो व वीडियो बनाने से किया मना

अमीनाबाद ज़नाना पार्क का नगर आयुक्त को निरीक्षण करता देख जब पत्रकार आरिफ़ रिज़वी ने कवरेज करनी चाही तो नगर आयुक्त के कहने पर उन्हीं के कुछ लोगों ने कवरेज करने से रोका और प्रेस कार्ड मांगते ही फोटो व वीडियो बनाने से किया मना।

नवाब असद बहादुर की प्रॉपर्टी नहीं है

नवाब असद बहादुर के पुत्र नवाब हसन बहादर ने बताया के नगर निगम के पास इसके कोई भी ऐसे दस्तावेज नहीं है जिससे साबित हो सके कि नवाब असद बहादुर की प्रॉपर्टी नहीं है।

उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम के पास इसके कोई भी दस्तावेज नही है अगर दस्तावेज निकल आते हैं तो हम पूरी प्रॉपर्टी छोड़ देंगे। नगर निगम ने भी इल्जाम लगाया कि इस प्रॉपर्टी पर बाहरी लोगों का कब्जा है। असद बहादुर के पुत्र ने नगर निगम से जवाब तलब किया है।  अगर किसी बाहरी लोगों का कब्जा है तो उसका नाम बताएं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button