लखनऊ- अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन…

Avadh Bar Association advocates demonstrate Lucknow:- लखनऊ. लॉकडाउन के दौरान हाईकोर्ट द्वारा मुकदमों की ई-फाइलिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के लिए की गई व्यवस्था से तमाम वकील असंतुष्ट हैं।

Avadh Bar Association advocates demonstrate Lucknow:-

  • मंगलवार को अधिवक्ता इसके विरोध में हाईकोर्ट के गेट नंबर 6 के सामने धरना करने लगे।
  • अधिवक्ता इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल सुनवाई को लेकर अड़े हुए थे।
  • अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आरोप था कि हाईकोर्ट ने जो व्यवस्था की है, वह सुचारु रूप से काम नहीं कर रही है।
  • जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
  • कुछ देर तक धरना प्रदर्शन करने के बाद जब हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से उनकी बात सुनने कोई नहीं आया,
  • तो वकीलों ने अपनी शिकायतें और मांगें लिखित रूप से महानिबंधक के पास भिजवा दी।

व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो बुधवार को फिर से प्रदर्शन करेंगे

  • अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो वह बुधवार को फिर से प्रदर्शन करेंगे।
  • हाईकोर्ट ने 11 और 14 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर मुकदमों की ई-फाइलिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई का निर्देश दिया है।
  • मंगलवार को मुकदमों की फाइलिंग करने पहुंचे वकीलों की शिकायत थी कि अर्जेेंसी में वे जो मुकदमे दाखिल कर रहे हैं,
  • उनका वैरिफिकेशन कोड नहीं भेजा जा रहा है।

अधिवक्ता कोर्ट बंद होने से आर्थिक रूप से भी परेशान हैं

  • ई-फाइलिंग सेंटर पर मुकदमों का दाखिला भी सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है।
  • जो याचिकाएं दाखिल हो रही हैं।
  • उन पर डिफेक्ट लगा दिया जा रहा है।
  • वहीं, कुछ याचिकाएं दाखिल होने के बावजूद सूचीबद्ध नहीं हो रही हैं।
  • अधिवक्ताओं का कहना था कि हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई होने की जानकारी होने पर वादकारी उन पर दबाव बनाते हैं।
  • अधिवक्ता कोर्ट बंद होने से आर्थिक रूप से भी परेशान हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button