लखनऊ : आप सांसद संजय सिंह पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई गंभीर धाराओं में FIR

I am Kshatriya from land of Lord Shri Ram लखनऊ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर सूबे की योगी सरकार पर सरकार जमकर हमला बोला।

जिसके बाद संजय सिंह के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आपत्तिजनक टिप्पणी व अन्य धाराओं में दर्ज हुई FIR !!

महानगर के अधिवक्ता अविनाश त्रिपाठी ने दर्ज कराया संजय सिंह पर मुकदमा। गोमती नगर में रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद f.i.r. दर्ज हुई. 

  • संजय सिंह ने सरकार पर लगाया था पार्टी दफ्तर जबरन खाली कराने का आरोप।
  • हजरतगंज कोतवाली में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपत्तिजनक टिप्पणी की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा।
  • संजय सिंह पर ipc की धारा 153 a,153b,501,505(2) के तहत केस दर्ज।
  • कल रात में मिली तहरीर के आधार पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर।
  • संजय सिंह ने आज ही गोमती नगर में दफ्तर खाली कराने पर की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान :-

  •  मेरे पास ठाकुर समाज के लोगों के फोन आया.
  • उनको मेरे बयान से आपत्ति थी.
  • तमाम लोगों ने मेरे बयान पर आपत्ति जताई।
  • उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में योगी सरकार ने मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई।
  • और आज आम आदमी पार्टी कार्यालय भी बंद करा दिया।
  • मैंने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया यही मेरा अपराध है.
  • प्रयागराज में एक परिवार के 4 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी.

Brahmins in BJP government यह मुद्दा उठाना गलत है क्या?

  • आप की सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार लगातार हो रहा है यह मुद्दा उठाना क्या अपराध है?
  • एक नहीं 1000 मुकदमे में लिखिए मेरे खिलाफ लिखवाईए।
  • मैं लगातार आवाज उठाता रहा हूं.
  • योगी जी ठाकुरों के नेता है उनके लिए काम करें।
  • लेकिन अन्य जातियों का भी पूरा ख्याल रखें।
  • प्रभु श्री राम की धरती से क्षत्रिय हूं मैं.
  • प्रभु श्री राम ने खुद कष्ट सहा लेकिन जनता के हित को सर्वोपरि रखा.
  • योगी जी आपसे मुझे क्षत्रिय धर्म की सीखने की जरूरत नहीं है.
  • सभी धर्म सभी जातियों के लिए काम करने की जिम्मेदारी आपकी है.
  • उत्तर प्रदेश में हम 24 करोड़ लोगों की सरकार चाहते हैं.
  • ओम प्रकाश राजभर ने कल मुलाकात की थी.
  • उन्होंने भी हमारी बातों से सहमति जताया।
  • उनके हितों का ख्याल रखिए लेकिन अन्य जातियों को मत भूल जाइए।
  • मैं जो बोलता रहा हूं वही बोलता रहूंगा।
  • अगर सरकार मुकदमे लिखना चाहती है कार्यालय बंद करना चाहती है तो करे.
  • उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है.
  • ना तो पुलिस सुरक्षित है और ना पत्रकार सुरक्षित है.
  • यहां पर सिर्फ अपराधी सुरक्षित है.
  • हमारे पास कोई कार्यालय का इंतजाम नहीं था.
  • सूर्य प्रताप सिंह ने मुझे पार्टी कार्यालय बनाने का न्यौता दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कराने का भी न्यौता दिया।

Former IAS Surya Pratap Singh का बयान :-

  • जब मैं पिछले सरकार में अन्याय के मुद्दे उठाता था.
  • तो यही भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझे सराहना करते थे.
  • आज इन्हीं लोगों को बुरा लग रहा है.
  • उत्तर प्रदेश में जो सरकार आई उसका नारा था ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार.
  • संजय सिंह ने जो मुद्दे उठाए हैं वहीं मुद्दे मैं भी उठा रहा हू.
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी आवाज उठाता तो उसके लिए मेरा घर खुला है.
  • अगर केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा में न्याय नहीं मिल पा रहा है तो वह भी मेरे घर पर आकर कार्यालय बना ले.
  • इस प्रदेश को f.i.r. प्रदेश मत बनाइए।
  • कल्याणकारी प्रदेश बनाइए।

I am Kshatriya from land of Lord Shri Ramराज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान :-

  • आवाज़ उठाने के चलते कार्यालय बंद कराया गया.
  • जब तक नया कार्यालय नहीं मिलता है सूर्य प्रताप सिंह के घर से ही आम आदमी पार्टी का काम चलेगा।
  •  जब जहां चाहे मेरी गिरफ्तारी कर सकते हैं मैं लखनऊ में हूं….संजय सिंह
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button