लखनऊ- एसपी बलरामपुर की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मी निलंबित…

Lucknow SP Balrampur Big action 5 policemen suspended negligence:- लखनऊ- एसपी बलरामपुर की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मी निलंबित…

Lucknow SP Balrampur Big action 5 policemen suspended negligence:- 

लखनऊ

एसपी बलरामपुर की बड़ी कार्रवाई…

लापरवाही बरतने वाले जनपद बलरामपुर के 5 पुलिसकर्मी निलंबित।

दिल्ली में पकड़े गए आतंकी मुस्तकीम के सम्बंध में अभिसूचना संकलन में बरती गई लापरवाही।

जनपद के उतरौला क्षेत्र निवासी मुस्तकीम को दिल्ली पुलिस ने 21.08.2020 को दिल्ली में किया था गिरफ्तार।

अबु युसूफ उर्फ मुस्तकीम नाम के आतंकी को दो प्रेशर कुकर बम के साथ गिरफ्तार किया था।

आतंकी मुस्तकीम के घर से घातक सामग्रियां बरामद की गई थी

  1. आई बी और जनपद पुलिस के द्वारा आतंकी मुस्तकीम के घर की तलाशी में विस्फोटक पदार्थ मिले थे।
  2. विस्फोटक पदार्थ में जैसे, फिदायीन जैकेट, आदि घातक सामग्री बरामद की गई थी।
  3. मुस्तकीम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उसने माह अप्रैल, 2020 में ग्राम बढ़या भैसाही थाना उतरौला के पास एक विस्फोट कर बम का परीक्षण किया था।

इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

इस घटना की अभिसूचना संकलन में बरती गई गंभीर लापरवाही में तत्समय थाना उतरौला में तैनात SHO निरीक्षक श्री अनिल यादव , हल्का प्रभारी उ0नि0 शशिभूषण पाण्डेय , बीट आरक्षी का0 रमेश कुमार, बीट आरक्षी का0 पंकज कुमार व LIU के बीट प्रभारी का0 अनिल यादव को उच्च स्तरीय जाँच की अंतरिम जाँच आख्या में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्समय तैनात इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अग्रिम जाँच और कार्यवाही प्रचलित है।

एसपी बलरामपुर देव रंजन का बयान…

एसपी बलरामपुर देव रंजन ने बताया कि यह बहुत गंभीर लापरवाही है कि इस प्रकार की घटना के सम्बंध में क्षेत्र के पुलिसकर्मियों द्वारा कोई भी अभिसूचना संकलित नहीं की गई।

#Lucknow, #SP Balrampur, #Policeman, #suspended

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button