लखनऊ- तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई तो भरना होगा जुर्माना, यहां देखें जुर्माने की नई लिस्ट

drive high speed pay fine new list of fines Lucknow:- लखनऊ- तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई तो भरना होगा जुर्माना, यहां देखें जुर्माने की नई लिस्ट…

drive high speed pay fine Lucknow:-

लखनऊ. ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले अब सावधान हो जाएं। परिवहन विभाग ने जुर्माना बढ़ा दिया है। और इसकी नई लिस्ट जारी की है।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सर्तक हो जाइए। क्योंकि भारी भरकंप नया जुर्माना आपकी जेब हल्की कर देगा।

नया जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है।

परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है।

इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है।

ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके।

परिवहन विभाग के आईटी सेल के एआरटीओ प्रभात पांडेय बताते है कि 31 जुलाई को शासनदेश जारी होने के बाद ई चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश- कंटेनमेंट जोन के सभी व्यक्तियों का कराएं मेडिकल टेस्ट

इस संबंध में प्रदेश भर के चेकिंग दलों के ई टेबलेट में नए जुर्माने का ब्योरा दर्ज भी करा दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों से ई चालान करके जुर्माना वसूलेंगे।

इन दरों पर उसूलेंगे जुर्माना

बगैर हेलमेट-1000

बिना सीट बेल्ट-1000

बगैर बीमा-1000

ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात-1000

गलत नंबर प्लेट-5000

बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000

तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000

बिना गाड़ी कागजात-5000

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button