लखनऊ : धान खरीदारी को लेकर सरकार गंभीर, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि 01 अक्टूबर, 2020 से प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ हो रही धान की खरीद के लिए सभी प्रबन्ध (arrangements) करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को कोई असुविधा न हो।

उपज की खरीद की व्यवस्था की जाए

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आवश्यकतानुसार धान क्रय केन्द्र स्थापित करते हुए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार उनकी उपज की खरीद की व्यवस्था की जाए।

धान का समर्थन मूल्य 1,888 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया

यह जानकारी आज देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2020-21 हेतु धान काॅमन का समर्थन मूल्य 1,868 रुपए प्रति कुन्तल तथा ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 1,888 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।

धान क्रय हेतु खाद्य विभाग की विपणन शाखा, एसएफसी, पीसीएफ, पीसीयू, मण्डी परिषद उप्र, एनसीसीएफ, नैफेड, भारतीय खाद्य निगम, उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) एवं उप्र राज्य कृषि एवं औद्योगिक निगम (यूपीएग्रो) द्वारा कुल-4000 क्रय केन्द्र खोले जाएंगे। उपरोक्त क्रय एजेन्सियां अपनी संस्था के क्रय केन्द्रों के अतिरिक्त पंजीकृत सोसाइटी व मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी, एफपीओ/ एफपीसी को सम्बद्ध कर उनके माध्यम से भी धान क्रय कर सकेंगी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान क्रय 55 लाख मी0टन व आवक के दृष्टिगत अधिक क्रय किया जाएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button