लखनऊ : फेस्टिव टाइम के लिए योगी ने कसें जिम्मेदारों के पेंच, ढिलाई बर्दाश्त नही

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग। नवरात्र के पर्व के साथ ही, पर्व और त्योहारों के दौरान सुरक्षा और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की पूरी तैयारी कर ली जाए.

थाने स्तर से लेकर बीट स्तर तक अच्छे अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए और जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाए. पर्व और त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए.

जोन स्तर से लेकर थाने स्तर तक के पुलिस अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग करें। पुलिस अधिकारियों के निरन्तर फुट पेट्रोलिंग से जनता में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा होता है.

PRV 112 वाहनों द्वारा रात्रि में हाईवे, स्टेट हाईवे, प्रमुख मार्गों तथा शहर के अन्दर निरन्तर और सघन पेट्रोलिंग की जाए.

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के लिए शक्ति तथा माफिया तत्वों के विरुद्ध संचालित ऑपरेशन माफिया की प्रशंसा की.

बहन-बेटियों की सुरक्षा के प्रति खतरा बने लोगों के प्रति कार्यवाही में पूरी तत्परता बरती जानी चाहिए, इस सम्बन्ध में हर स्तर के अधिकारी संवेदनशील रहें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.

जनशिकायतों का गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण किया जाए.

सीएम योगी ने कहा आपरेशन माफिया की कार्यवाही पूरे प्रदेश में एक-एक माफिया को लक्ष्य करके प्रभावी ढंग संचालित की जाए.

ADG वाराणसी जोन का माफियाओं के विरुद्ध संचालित ऑपरेशन माफिया के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण

पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लक्ष्मी सिंह का महिलाओं के विरुद्ध अपराध नियंत्रण के लिए चलाए गए ऑपरेशन शक्ति के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण।

ऑपरेशन शक्ति में महिला अपराधों में संलग्न युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउन्सिलिंग एवं परिवार के लोगों से बाॅण्ड भरवाने की व्यवस्था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button