लखनऊ- भीषण गर्मी में रूला रही है बिजली की आवा-जाही…

Electric movement crying scorching heat Lucknow:- राजधानी लखनऊ में पिछले पन्द्रह दिनों से बार-बार बिजली की आवाजाही से परेशान हो चुके है।

Electric movement crying scorching heat Lucknow:-

लखनऊ. तालकटोरा उप-खण्ड के अन्र्तगत आने वाले इलाकों मालवीय नगर, मोतीझील, ताल कटोरा करेहटा आदि के उपभोक्ता पिछले पन्द्रह दिनों से बार-बार बिजली की आवाजाही से परेशान हो चुके है। दिन हो या रात कई-कई बार बिजली आ जा रही है। एसडीओ तालकटोरा इसका कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पा रहे है।

स्थानीय मोतीझील निवासी सुमित गुप्ता ने बताया कि एसडीओ तालकटोरा के अनुसार कही कोई फाल्ट नहीं है। तार वाली पतंगों से फाल्ट हो जाता है। सवाल यह है कि रात में कौन पतंग उड़ाता है। वास्तव में बिजली के पोल पर तारों के मकडज़ाल के कारण पोल से बिजली जा रही है। रात में बिजली ठीक करने गये स्थानीय उप-खण्ड के लाइन मैन ने भी यही कारण बताया है।

रोज नए-नए बहाने बनाते हैं अधिकारी

  • स्थानीय परेशान उपभोक्ताओं की मानें तो एसडीओं नये-नये बहाने बनाते है।
  • शिकायत करने पर कभी बताते है कि पेड़ों की छंटाई के कारण बिजली नहीं आ रहीं है ।
  • कभी तार वाली पतंग के कारण तो कभी तेज हवा के कारण बिजली नही आ रही है।
  • ऊपर से दावा करते है कि सबसे अच्छी बिजली सप्लाई उप-खण्ड तालकटोरा ही दे रहा है।
  • वास्तव में बड़े दावे करने वाले एसडीओं आपूर्ति व्यवस्था संभाल नही पा रहे है।

चौबीसों घण्टे बिजली आपूर्ति का दावा हवा-हवाई

  • उ0प्र0 में मंहगी बिजली होने के बाद भी शहर में राजधानी में विद्युत आपूर्ति का यह हाल है।
  • तो गांवों की स्थिति की तो सहज कल्पना की जा सकती है।
  • चौबीसों घण्टे बिजली आपूर्ति का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है।
  • जबकि वही चैन्नई में मात्र एक रूपये पचहत्तर पैसे प्रति यूनिट की दर से निर्बाध बिजली मिल रही है।
  • बिजली की आवा-जाही से परेशान तालकटोरा उप-खण्ड के उपभोक्ता अब प्रदर्शन करने को मजबूर हो गये है।
  • स्थानीय निवासियों ने बताया कि यदि तालकटोरा की विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होती है।
  • वे स्थानीय सभासद के नेतृत्व में उप-खण्ड का घेराव और प्रदर्शन करेगें।
  • क्योंकि एसडीओं विद्युत व्यवस्था सुधार नहीं पा रहे है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button