लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना, 684 नए केस आए सामने, हर मोहल्ले में लगेंगे टेस्ट कैंप

लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना, 684 नए केस आए सामने, हर मोहल्ले में लगेंगे टेस्ट कैंप

Corona not stopping Lucknow 684 new cases test camp every locality:- लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना, 684 नए केस आए सामने, हर मोहल्ले में लगेंगे टेस्ट कैंप…

Corona not stopping Lucknow 684 new cases test camp every locality

Corona not stopping Lucknow 684 new cases test camp every locality:-

लखनऊ कोरोना अपडेट…

  • कोरोना अपडेट लखनऊ 684 कोरोना नये मरीज शामिल.
  • स्वास्थ विभाग कोरोना की लड़ाई फेल.

इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की सरकार ने अब राजधानी लखनऊ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

राजधानी लखनऊ में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।

स्थति को देखते हुए शहर में अब कोरोना की मास टेस्टिंग होगी।

इसके लिए पूरे शहर में जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं।

इन कैंपों में एंटीजेन टेस्ट होंगे, जिनका रिजल्ट 30 मिनट में आ जाएगा।

ये सभी कैंप 31 जुलाई तक चलेंगे। ऐसे में बता दें, कि ये सभी कैंपों पर ये टेस्ट मुफ्त में होंगे। शहर के ऐशबाग वार्ड के रामलीला मैदान में कैंप लगेगा।

टेस्टिंग के मामले में देश में दूसरे नंबर पर यूपी

अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रतिदिन होने वाली कोरोना टेस्टिंग में पहले से ही अग्रणी स्थान बनाए हुए था।

अब कुल टेस्टिंग में भी अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी स्थान पर आ गया है।

महाराष्ट्र को पीछे कर यूपी कुल टेस्टिंग के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है।

अब उत्तर प्रदेश से ऊपर तमिलनाडु ही है जहां यूपी से दो लाख ज्यादा ही टेस्टिंग हुई हैं।

यूपी में अबतक 30 लाख नमूनों की हुई जांच

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 29 लाख 96 हजार 406 टेस्टिंग हो चुकी हैं।

जल्द ही यूपी सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य हो जाएगा।

पिछले 24 घंटों में 1 लाख 2 हजार 982 टेस्टिंग हुई हैं।

कुल 46 हजार 177 सक्रिय मामलों में 15 हजार 78 होम आइसोलेशन, प्राइवेट अस्पतालो में 1352 और सेमी पेड होटलों में 178 कोरोना मरीज हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button