लखनऊ : रेल राज्यमंत्री  सुरेश अंगड़ी ने उत्तर रेलवे के मालभाड़ा लदान की समीक्षा की

 

रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने उत्तर एवं उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर रेलवे के मालभाड़ा लदान की समीक्षा की।

  • इस बैठक में उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष और मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी शामिल हुए, रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने अगस्त, 2020 तक उत्तर रेलवे द्वारा किए गए मालभाड़ा लदान की स्थिति की सराहना की ।
  • रेल राज्घ्यमंत्री सुरेश अंगडी ने माल ढुलाई, मालगाडिय़ों की औसत गति बढ़ाने और नए तरह के मालभाड़ा यातायात को लाने की दिशा में उत्तर रेलवे द्वारा किए गए प्रयासों के लिए उत्तर रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम को बधाई दी।
  • उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड के तहत माल शेड का विकास रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देगा और निर्देश दिया कि हमें अपने प्रस्तावों को अधिक ग्राहक उन्मुख बनाने का प्रयास करना चाहिए।
  • श्री अंगडी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के लिए रेलवे अथक प्रयास कर रहा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button