लखनऊ- लोकभवन के सामने आत्मदाह की घटना के किरकिरी के बाद SOP का गठन…

SOP formed grudging self-immolation Lok Bhavan Lucknow:-लखनऊ. विधानसभा और लोकभवन के सामने हुई आत्मदाह की घटना का सबक लेते हुए लखनऊ कमिश्नरी पुलिस ने एक टीम का किया गठन जो 24 घंटे ड्यूटी में रहेंगे तैनात।

SOP formed grudging self-immolation Lok Bhavan Lucknow:-

लोक भवन, विधानसभा और राजभवन, मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाहइयों को रोकने के लिए एसओपी टीम का किया गया गठन।

विधानसभा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास इन सब स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं कंट्रोल रूम लगाई गई है स्पेशल ड्यूटी रखी जा रही है नजर।

आत्मदाह को रोकने के लिए लखनऊ कमिश्नर के द्वारा टीम का किया गया गठन
  • आत्मदाह को रोकने के लिए लखनऊ कमिश्नर के द्वारा टीम का किया गया गठन।
  • लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर एलओ नवीन अरोड़ा ने विधानसभा के सामने सभी पुलिसकर्मियों को किया बिरफ।
  • इन स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कंबल, बाल्टी में पानी की व्यवस्था की गई है.
जिससे आत्मदाहईयों को बचाया जा सके।
  • जिससे आत्मदाहईयों को बचाया जा सके।
  • लखनऊ में कुछ दिन पहले ही विधानसभा के सामने न्याय न मिलने से अमेठी से आई महिलाओं ने किया था आत्मदाह.
  • जिसमें 1 महिला की हो चुकी है मौत, बेटी को बचाया गया।
दोबारा ऐसी घटना ना हो उसके लिए टीम का किया गया गठन
  • वही आत्मदाह में उस्काने वाले के पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख कर की गई गिरफ्तारी।
  • वहीं पुलिस के ऊपर भी की गई थी लापरवाही के मामले में कार्रवाई।
  • दोबारा ऐसी घटना ना हो उसके लिए टीम का किया गया गठन।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button