लखनऊ : वाहन पार्किंग को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र ( Sarojini Nagar police station) में स्थित अमौसी गांव (Amausi village) में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच में जमकर विवाद हो गया। विवाद (dispute) इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई मारपीट में दोनों पक्षों के एक-एक लोग बुरी तरह घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी सरोजनीनगर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है ।

दीवान हरविंदर सिंह के सर में काफी चोटें आ गई

बता दे कि मूल रूप से दोनों पक्ष उसी गांव के निवासी हैं, हरविंदर सिंह वा पिंटू दोनों पड़ोसी है हरविंदर सिंह सीतापुर में दीवान की तैनाती पर हैं। गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसमें दीवान हरविंदर सिंह के सर में काफी चोटें आ गई ।

प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है

वहीं दूसरे पक्ष पिंटू के पैर में चोट लगी है। आरोप है कि दीवान सिंह ने कई राउंड फायर भी किया है जिससे पैर में कई छर्रे लगने से गंभीर रूप से पिंटू घायल हो गया। जिसके बाद घायल पिंटू सीएससी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button