लखनऊ- विधानसभा मानसून सत्र से पहले कोरोना आफत…

Corona tragedy before the monsoon session Lucknow up news:- प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच माननीय लगातार इसकी चपेट में आते जा रहे हैं।

Corona tragedy before the monsoon session Lucknow:-

अब प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले सोमवार को सचिवालय के 622 अधिकारी और कर्मियों की कोरोना जांच हुई। जिसमें 24 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद डीएम लखनऊ ने सभी विधायकों व उनके निजी स्टाफ की जांच कराए जाने का निर्णय लिया है। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी का सैंपल लेगी।

15 अगस्त को रिपोर्ट निगेटिव आई थी

  • राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कोरोना के लक्षण महसूस होने पर सोमवार को अपना सैम्पल जांच के लिए भेजा था।
  • देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • अभी वह होम आइसोलेशन में हैं।
  • उनके परिवार व नजदीकी सभी लोगों की कोराना जांच कराई जाएगी।
  • अतुल गर्ग ने 15 अगस्त को आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन करते समय अपने सैंपल की जांच कराई थी।
  • उस समय उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
  • अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वालों से भी जांच कराने की अपील की है।

पहले भी कई हस्तियां हो चुकीं संक्रमित

  • इससे पहले प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
  • इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।
  • इनके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रिपोर्ट भी पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी।
  • इसके अलावा नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन, आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button