लखनऊ- सपा MLC सुनील सिंह साजन ने विधानसभा में खोली पीजीआई की पोल, देखें वीडियो…

लखनऊ- सपा MLC सुनील सिंह साजन ने विधानसभा में खोली पीजीआई की पोल, देखें वीडियो...

SP MLC Sunil Singh Sajan opened PGI poll Vidhan Sabha Lucknow:- लखनऊ- सपा MLC सुनील सिंह साजन ने विधानसभा में खोली पीजीआई की पोल, देखें वीडियो…

SP MLC Sunil Singh Sajan opened PGI poll Vidhan Sabha Lucknow:-

यह सही है कि महामारी का संकट बहुत बड़ा है और हमारे चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ योद्धाओं की तरह इससे लड़ रहे हैं, परन्तु तस्वीर के कुछ दूसरे पहलू भी हैं जो कि हमें सोचने के लिए मजबूर कर देते हैं कि वास्तविक सच्चाई क्या है ?

महामारी कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन ने लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान हुए कड़वे अनुभव शुक्रवार को विधान परिषद में बताये। उन्होंने कोरोना के संक्रमण से जिंदगी की जंग हारे राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के साथ पीजीआई में हुए दुर्व्यवहार के बारे में भी बताया।

चेतन चौहान से पूछा कहां के कैबिनेट मंत्री हो ?

साजन ने कहा कि एसजीपीजीआइ में भर्ती चेतन चौहान के वार्ड के दरवाजे पर पहुंची डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने वहीं से पूछा चेतन कौन है? इस पर मंत्री ने हाथ हिलाकर इशारा किया। चिकित्सीय टीम के एक स्टाफ ने उनसे पूछा चेतन तुम क्या करते हो? उन्होंने बताया कि मैं कैबिनेट मंत्री हूं। इस पर उनसे पूछा गया कहां के कैबिनेट मंत्री हो? जब उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के, तो इस पर भी एसजीपीजीआइ की टीम ने नरमी नहीं दिखाई।

एमएलसी को मंत्री का परिचय कराना पड़ा

  • चिकित्सकों की टीम ने फिर चेतन चौहान से पूछा कि तुम्हारे घर में कौन-कौन संक्रमित हैं।
  • बकौल साजन, मंत्री के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार पर वह अपने को रोक न सके।
  • उन्होंने कहा कि यह वही चेतन चौहान हैं जो इस देश के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
  • यह सुनने के बाद चिकित्सकों की टीम, यह कहते हुए कि अच्छा!
  • यह वही चेतन चौहान हैं और चिकित्सकों की टीम वापस चली गई।

लापरवाह तरीके से हुयी जांच पर जांच

  • एमएलसी साजन ने सदन को खुद अपना अनुभव बताते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 19 दिन एसजीपीजीआई में भर्ती रहे।
  • 11वें दिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।
  • चार दिन बाद फिर नेगेटिव आई।
  • इसके बाद जब उन्होंने एक बार और टेस्ट कराया तो नर्स ने कहा कि आप की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • वहीं डॉक्टरों की टीम ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव है या नहीं, इसके लिए दूसरा टेस्ट करना पड़ेगा।
  • अगले दिन सुबह दूसरा टेस्ट हुआ।
  • शाम को उन्होंने रिपोर्ट के बारे में पूछा तो बताया गया कि सैंपल का रैपर बदल गया था।

लिखकर दिया कि घर पर इलाज करा लूंगा

  • सुनील सिंह साजन ने बताया के उसी दिन शाम को ही तीसरा टेस्ट हुआ।
  • अगले दिन सुबह पूछने पर डॉक्टरों ने कहा कि आपका सैंपल बदल गया था, अब चौथा टेस्ट होगा।
  • चौथा टेस्ट होने पर जब उन्होंने रिपोर्ट के बारे में पूछा तो बताया गया कि आपका फॉर्म तो वहां चला गया था,
  • लेकिन सैंपल नहीं पहुंचा।
  • फिर उनका पांचवां टेस्ट हुआ और इसके बाद उन्होंने लिखकर दे दिया कि मैं घर पर अपना इलाज करवा लूंगा।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दिया जवाब

  • सुनील सिंह साजन के सदन में अनुभव साझा करने के बाद नेता सदन डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा सदस्य कथावाचक अच्छे हैं।
  • उनके कथन का खंडन करने के लिए चेतन चौहान अब हम सबके बीच नहीं हैं।
  • उन्होंने कहा कि सपा सदस्य कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार लड़ रहे योद्धाओं को नकारा साबित करने में लगे हैं।
  • हो सकता है कि लगातार काम करते-करते चिकित्सीय स्टाफ की वाणी में कुछ कटुता आ गई हो,
  • लेकिन उनकी विषम परिस्थतियों का भी हमें ख्याल रखना चाहिए।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button