लखनऊ: सीएमएस के संस्थापक जगदीश चंद्र गांधी…

Jagadish Chandra Gandhi founder CMs school Lucknow:- लखनऊ. सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के संस्थापक श्री जगदीश गांधी भी हुए कोरोनावायरस से संक्रमित…

Jagadish Chandra Gandhi founder CMs school Lucknow:-

सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के संस्थापक श्री जगदीश गांधी भी हुए कोरोनावायरस से संक्रमित।

सीएमएस के संस्थापक का खाना बनाने वाला बावर्ची भी निकला था कोरोना संक्रमित।

हरदोई- लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 13 लोग गंवा चुके है जान…
प्रशासन कब करेगा इस दुकानदार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही.
  • गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जगदीश गांधी के आवास तथा हेड ऑफिस के बगल में
  • बुक स्टोर महावीर ट्रेडर्स नामक दुकान चलाने वाला एक दुकानदार अनिल जैन
  • एवं उसका पूरा परिवार निकला था कोरोना संक्रमित।
  • उक्त दुकानदार और उसका परिवार है होमक्वॉरंटीन
  • उसके बावजूद घर एवं दुकान के बाहर बैनर लगाकर बेच रहा है कॉपी किताबें।
  • इसी लापरवाही के चलते कोरोना पहुंचा सीएमएस हेड ऑफिस के संस्थापक जगदीश गांधी तक।
  • प्रशासन कब करेगा इस दुकानदार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 4,473 नए मामले सामने आये है।

वहीं इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97 हजार पार हो गई है।

वहीं राज्य में रविवार को संक्रमितों की संख्या 92,921 थी। जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 50 और रोगियों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

इसमें सात रोगी कानपुर के, छह वाराणसी के, पांच-पांच लखनऊ और लखीमपुर के हैं। जबकि चार-चार रोगी मेरठ और गोरखपुर के हैं।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 507 मामले लखनऊ में सामने आए हैं
  1. सोमवार को संक्रमितों की संख्य 97,362 तक पहुंच गई है
  2. 50 और रोगियों की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1778 हो गयी।
  3. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,473 नये रोगी सामने आये है।
  4. वहीं राज्य में पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा 507 मामले लखनऊ में सामने आए हैं
  5. जबकि 415 कानपुर नगर में और वाराणसी में 194 नए मामले सामने आए हैं।
  6. वहीं राज्य में अभी तक 55,393 रोगी स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गये हैं।
  7. जबकि 40,191 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button