लखनऊ- स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को पूरे देश में मिला ये स्थान…

लखनऊ- स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को पूरे देश में मिला ये स्थान...

Lucknow cleanliness survey Lucknow found place whole country:- स्वच्छ सर्वेक्षण मे इस बार लखनऊ ऊंची छलांग लगाई है। स्वच्छता रैंकिंग में देश में 12वें स्थान पर पहुंच गया है।

Lucknow cleanliness survey Lucknow found place whole country

Lucknow cleanliness survey Lucknow found place whole country:-

महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ को बनाया उत्तर प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर,

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में लखनऊ को पूरे देश मे 12वाँ स्थान,

उत्तर प्रदेश का सबसे साफ शहर बना लखनऊ,

लखनऊ को मिला Fast Moving State Capital Award

महापौर ने दिया लखनऊ की जनता एवं सफाई कर्मचारियों को रैंकिंग का श्रेय,

महापौर स्वयं करती थी सफाई का दौरा, लगाई थी सफाई कर्मचारियों की पाठशाला,

नालों की सफाई से लेकर स्वच्छता अभियान की खुद संभाली थी कमान।

स्वच्छ सर्वेक्षण मे इस बार लखनऊ ऊंची छलांग लगाई है। स्वच्छता रैंकिंग में देश में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी है। दूसरे स्थान पर सूरत व तीसरे स्थान पर मुम्बई ने कब्जा किया है। नोएडा को 25 वां स्थान मिला है। गाजियाबाद पिछड़कर 19वें स्थान पर पहुंच गया जबकि पिछले साल 12वें पायदान पर था।

Lucknow cleanliness survey Lucknow found place whole country

इस उपलब्धि पर नगर निगम के अधिकारियों में खुशी का ठिकाना नहीं है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 का परिणाम गुरुवार को दिल्ली में घोषित किया गया। लखनऊ नगर निगम के अधिकारी योजना भवन में वर्चुअल रूप से उपस्थित हुए। लखनऊ को 12वां स्थान मिलते खुशी खुशी से झूम उठे।

नगर निगम के अधिकारियों को बहुत धक्का लगा था
  • पिछले वर्ष रैंकिग में 116वें स्थान से पिछड़ कर लखनऊ 121वें स्थान पर पहुंच गया था।
  • इससे नगर निगम के अधिकारियों को बहुत धक्का लगा था।
  • तत्कालीन नगर आयुक्त डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कमियो को चिह्नित करते हुए इस वर्ष के कार्य योजना तैयार की।
  • संयुक्त निदेशक डा. अरविंद कुमार राव को स्वच्छ भारत मिशन का प्रभारी बनाते हुए टाप टेन का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • गुरुवार को 109 अंकों के सुधार सुखद परिणाम मिला।
  • डा. राव ने कहा कि सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के लिए स्तर से प्रयास किया गया। उसका परिणाम भी सुखद रहा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button