लखीमपुर खीरी हिंसा: जानिए- क्या हैं ताज़ा अपडेट और कैसे शुरू हुआ मामला?

लखीमपुर खीरी। यूपी में चुनावों के बीच लखीमपुर खीरी में दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. लखनऊ से करीब सवा सौ किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी में ये बवाल व्हाट्सएप पर एक वीडियो को लेकर मचा है. आरोप है कि वीडियो में एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं हैं.

वीडियो बारहवीं के एक छात्र ने बनाया था, जिसे पहले ही स्कूल से निकाल दिया गया था. इस वीडियो को लेकर गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और शाम होते-होते हालात बिगाड़ गए. शाम को गोली चली, जिसमें दो युवक जख़्मी हो गए. इसके बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई और कर्फ्यू लगा दिया गया.

शहर में तनाव को देखते हुए आज स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. हालांकि रात से हिंसा की कोई खबर नहीं आई.

क्या हैं ताज़ा अपडेट?

  • शहर में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं
  • शहर के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिसबल का बंदोबस्त है और सड़कों पर भारी तादाद में पुलिस चहल कदमी करती दिखायी दे रही है
  • अब तक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है
  • तनाव के बीच किसी भी हालात से निपटने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर रखी है
  • प्रशासन का एलान, आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वालों पर NSA लगेगा
  • प्रशासन का एलान, अफ़वाह फैलाने और कानून हाथ में लेने वाले पर कठोर कार्रवाई होगी
  • हालात सामान्य करने के लिए शहर के दोनों समुदायों के प्रभावी लोगों की आज मीटिंग है
  • माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की तलाश मे लगातार दबीशें डाली जा रही हैं

कैसे शुरू हुआ मामला?

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक धर्म को लेकर वीडियो वायरल हो गया. देखते-देखते हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस वीडियो में हिन्दू देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणी की गई थी.

हिन्दू संगठन ने शहर की मार्केट बंद करा दी और आरोपी के खिलाफ NSA की माँग करने लगे.

दोपहर से ही माहौल में खासी गर्मी थी. लगातार लोग बाजार में घूम रहे थे तभी शाम को दो हिन्दू युवकों को गोली मार दी गई जिससे माहौल और भी बिगड़ गया, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में खड़ी मोटर साइकिल में आग लगा दी. इसके बाद माहौल और बिगड़ गया.

बिगड़ते हालात को देखते हुए जिलाधिकारी आकाश दीप ने शहर मे कर्फ्यू को घोषणा कर दी और पूरे शहर मे पुलिस को अलर्ट कर दिया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button