ललित मोदी का दावा, चिदंबरम के बेटे की थी मदद

नई दिल्ली/लंदन। देश की शीर्ष राजनीति में अपने खुलासों से उथल-पुथल मचाने वाले पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने अब नया खुलासा किया है। उन्होंने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपने बेटे कार्ति चिदंबरम के कारोबार को बढ़ाने के लिए उनके प्रभाव का सहारा लिया था।
ललित मोदी ने कहा है, ‘चिदंबरम के बेटे कार्ति 2009 में चेन्नै ओपन एटीपी लॉन टेनिस के आयोजन के लिए IMG को केवल 8 करोड़ रुपए का भुगतान कर रहे थे। IMG ने इस टूर्नमेंट को मलयेशिया ले जाने का फैसला किया। इस पर कार्ति ने अपने पिता से मदद का अनुरोध किया।’ मोदी ने आगे कहा, ‘चिदंबरम ने इस बारे में तत्कालीन बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन को मामले को सुलझाने को कहा। आप जानते हैं कि वे दोनों कितने करीबी हैं। श्रीनि मेरे पास आए और मुझसे मेरे अंतरराष्ट्रीय संपर्कों का इस्तेमाल कर टूर्नमेंट को बचाने की अपील की।’ ललित मोदी का दावा है कि उन्होंने IMG चीफ ऐंड्रयू वाइटहेड से बात की थी और तब उन्होंने कहा था कि टूर्नमेंट भारत में कराने पर उन्हें 10 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। मोदी ने आगे कहा, ‘मैंने उनपर दबाव डालकर कहा कि IPL को साउथ अफ्रीका शिफ्ट करने की वजह से मेरे पास पहले ही बहुत काम है और मैं ज्यादा प्रेशर नहीं लेना चाहता हूं। तुम्हें गृह मंत्री के लिए टूर्नमेंट को वापस चेन्नै लाना ही होगा। मैंने उन्हें और बिजनस दिलाने और नुकसान की भरपाई का वादा भी किया था।’ पूर्व IPL प्रमुख मोदी ने चिदंबरम को चुनौती दी, ‘क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं? मेरे पास काफी सबूत हैं। यह IMG का चिदंबरम को उनके बेटे के लिए ‘एक हाथ ले-एक हाथ दे’ वाला मामला था। इससे उन्हें (IMG) करीब 25 लाख डॉलर (मौजूदा समय में करीब 15.9 करोड़ रुपए) का नुकसान हुआ था।’ यह पूछने पर कि फिर चिदंबरम उनके खिलाफ क्यों हो गए, मोदी ने कहा, ‘पहली बार मैं इसका सार्वजनिक खुलासा कर रहा हूं। वह (चिदंबरम) श्रीनिवासन की मंडली का हिस्सा रहे हैं। उनका बेटा भी श्रीनि के काफी करीब है। चिदंबरम इस बात से काफी परेशान थे कि मैंने उनकी बात न मान IPL को साउथ अफ्रीका ले जाने का फैसला किया था। उन्होंने हरसंभव कोशिश की कि मैं साउथ अफ्रीका में असफल हो जाऊं, पर मैं सफल रहा। यही आगे चलकर हमारे बीच झगड़े की वजह बना।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button