लालू का ट्वीट, वाजपेयी की कार में लटककर नीतीश ने रुकवाया था बिहार का विशेष राज्य का दर्जा

पटना  आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर सत्ताधारी टीडीपी के बीजेपी से दोस्ती तोड़ने के बाद बिहार में भी यह मुद्दा राजनीतिक रंग ले चुका है. राज्य में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सवाल उठाया है कि ऐसे समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य बनाने की बात कैसे भूल गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था.

चार घोटाला मामले में दोषी लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ‘2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी जी पटना आए थे. मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पुरजोर तरीके से तथ्यों के साथ उनके सामने रखी. वाजपेयी साहब सहमत हो गए चूंकि उन्होंने ही 2001 में बिहार का बंटवारा किया था. इसलिए उन्हें जानकारी थी लेकिन…’. अपने अगले ट्वीट में लालू ने लिखा है, ‘लेकिन Airport वापस जाने के क्रम में रेलमंत्री नीतीश वाजपेयी जी की कार में लटक लिए. उन्होंने कहा अगर आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देंगे तो हमारी राजनीति चौपट हो जायेगी और कभी भी हमारी सरकार नहीं बनेगी. इस तरह नीतीश की संकीर्ण और नकारात्मक सोच की वजह से बिहार का हक मारा गया.’

इससे पहले लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि आखिर नीतीश अपने बॉस को बोल कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाते? लालू के ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा गया कि नीतीश केंद्र सरकार पर दबाव क्यों नहीं बनाते ताकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए? करोड़ों रुपए के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में जेल में बंद लालू ने कहा कि केंद्र और बिहार में राजग की सरकारें हैं फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा?

उन्होंने ट्वीट में पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश नहीं दिलाना चाहते या फिर बीजेपी नहीं चाहती? लालू ने कहा, ‘’छुपन-छुपाई छोड़ बिहार की जनता को स्पष्ट बताओ? किस वजह और किसकी वजह से विशेष राज्य का दर्जा नही मिल रहा?’

उन्होंने कहा ‘’नीतीश बिहार की जनता को बताएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज के नाम पर 1 लाख 65 हज़ार करोड़ रुपये की बिहार की ‘बोली’ लगाई थी उसमें से कितनी चवन्नी मिली? ढेला नहीं मिला ढेला.. हिम्मत है तो बताओ? कितना मिला? कब तक गुमराह करोगे?’

वहीं लालू के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ​ट्वीट के जरिए आज आरोप लगाया कि ‘नीतीश कुमार ‘रीढ़विहीन’ मुख्यमंत्री हैं. अगर प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्र सरकार बिहार की विशेष दर्जे की जायज़ मांग को अस्वीकार करते हैं तो नीतीश जी को अंतरात्मा की आवाज़ पर तुरंत इस्तीफा देकर राजग से गठबंधन तोड़ना चाहिए. कुछ तो हिम्मत दिखाइए चाचा जी. हम इस मांग पर साथ हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से सबक लेना चाहिए.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button