लालू की संगत मे आने के बाद गड़बड़ हुआ है नीतीश का डीएनए: राजीव प्रताप रुड़ी

rudiतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए को लेकर एक उठापटक देखने को मिल रही है। इसी क्रम मे अब भाजपा की ओर से इस बार केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुड़ी ने मोर्चा संभालते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। अपने बयान में उन्होने एक बार फिर नीतीश पर डीएनए की गड़बड़ी होने की बात कही है। उन्होने कहा है कि नीतीश कुमार जब से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले हैं, उनका पूरा डीएनए गड़बड़ हो गया है।

रूड़ी ने यह वक्तव्य बुधवार को एक संवादाता सम्मेलन का आयोजन कर दिया। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने जब से लालू से हाथ मिलाया है, तब से लालू प्रसाद का प्रभाव नीतीश कुमार के चरित्र पर और व्यवहार में साफ झलक रहा है। इसके अलावा उन्होने नीतीश द्वारा अगले पांच वर्ष के लिए विजन जारी करने को भी आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कि क्या 10 वर्षो तक बिना विजन के ही बिहार में शासन चला रहे थे।

रूड़ी ने नीतीश को झगड़ालू की संज्ञा से परिभाषित करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब एक झगड़ालू मुख्यमंत्री को कुर्सी नहीं देगी, जिनकी दोस्ती आजकल अरविंद केजरीवाल से हो गई है। उन्होने कहा कि नीतीश आजकल गलत बयानबाजी में माहिर हो गए हैं। दरअसल लालू जी से दोस्ती के बाद उनका इतिहास, भूगोल सब गड़बड़ हो गया है।

उन्होंने कहा कि इन दिनों नीतीश स्वतंत्रता संग्राम को लेकर प्रधानमंत्री और अपने परिवार की तुलना करते हैं, परंतु नीतीश को यह पता होने चाहिए कि स्वतंत्रता की लड़ाई केवल नीतीश के परिवार वालों ने ही नहीं लड़ी थी। उस लड़ाई में सबका सहयोग था।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button