लालू के बयान से BJP कैंप में खुशी, शाह ने रातोरात बदली रणनीति

Lalu-beefतहलका एक्सप्रेस

पटना। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बिहार में कैंप कर रहे बीजेपी के तमाम टॉप नेता शनिवार रात को यह रणनीति बनाने में जुटे रहे कि बीफ को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर पासा कैसे पलटा जाए। लालू ने हाल में कहा था कि हिंदू भी बीफ खाते हैं। पार्टी ने लालू के इस बयान का यादव समुदाय के वोट बैंक के संदर्भ में विरोध करने का फैसला किया है। पार्टी को लगता है कि इससे आरक्षण पर चल रही बहस से ध्यान हटाने में मदद मिलेगी। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने हाल में आरक्षण पॉलिसी की समीक्षा की बात कही थी।

बीजेपी के एक सीनियर नेता ने बताया, ‘जो यदुवंशी होने का दावा करते हैं, वह बीफ खाने की बात कर रहे हैं। यदुवंशियों के लिए गाय उनकी आजीविका का साधन है और वे मां की तरह गाय को पूजते हैं। लालू ने जो कहा, उस पर निश्चित तौर पर इस समुदाय की प्रतिक्रिया सामने आएगी।’

 बीजेपी के सीनियर नेताओं ने सोचे-समझे प्लान के तहत आरजेडी चीफ पर मिलकर हमला बोला। बिहार बीजेपी के सीनियर नेता सुशील मोदी ने ट्वीट किया, ‘वोट के लिए लालू बीफ भी खा सकते हैं। उन्होंने करोड़ों गोपालकों का अपमान किया है।’ एक और नेता नंदकिशोर यादव ने कहा, ‘लालू यादव किस किस्म के गोपालक हैं, जो बीफ खाने की बात करते हैं?’ बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ट्वीट किया, ‘लालूजी गाय पालने वालों का वोट चाहते हैं और बीफ खाने का भी समर्थन कर रहे हैं। हद है!’

बीजेपी की योजना है कि इस मुद्दे को लोग भुला नहीं पाएं। बीजेपी के एक अहम रणनीतिकार ने बताया, ‘हम मुद्दे को जिंदा रखेंगे और इसे लगातार उठाते रहेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव के आखिर तक लालू को इस मसले पर दिए गए बयान का बचाव करने में व्यस्त रखा जाए।’ उनके मुताबिक, बीफ मसले पर बीजेपी का हमला न सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रहेगा, बल्कि पार्टी की रैलियों में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपे संघ प्रमुख भागवत के इंटरव्यू में आरक्षण की समीक्षा की उनकी टिप्पणी के बाद बीजेपी इसे लेकर लगातार बचाव की मुद्रा में है। बीजेपी के सभी सीनियर नेता यह बताने की कोशिश में जुटे हैं कि वे आरक्षण विरोधी नहीं हैं। बिहार जैसे राज्य में जहां चुनावों में जाति का अहम फैक्टर है, यादव के लिए यह बयान एक बड़े मौके की तरह आया और उन्होंने इसके जरिये बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

बीजेपी के एक सीनियर नेता ने बताया, ‘अब उन (लालू) पर हमला बोलने की हमारी बारी है। वह लंबे समय से अगड़ा-पिछड़ा जैसा नेगेटिव कैंपेन चला रहे हैं। हालांकि, हम अब भी अपने कैंपेन को पॉजिटिव बनाए रखेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर यह सुनिश्चित करेंगे कि लालू के वोट बैंक को सही संदेश जाए।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button