लोगों ने ‘शराब कम’ पीना शुरू किया तो इस राज्य सरकार ने ‘ज्यादा शराब’ पिलाने का बनाया प्लान…

दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते बिजनेस और अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इससे शराब का कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों को ज्यादा शराब पिलाने के लिए खास रणनीति बनाई है।

लॉकडान के दौरान हर राज्य ने केंद्र सरकार से शराब की दुकानें खोलने की अपील की थी और लगभग 60 दिनों की बंदी के बाद जब दुकानें दोबारा खुली तो शराब की दुकानों पर शराब प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा था लेकिन अब लोगों का शराब प्रेम काफी कम हो गया है। अब कई राज्यों में शराब की बिक्री काफी कम हो चुकी है जिसे लेकर राज्य सरकारे चिंता में हैं।

इसी का तोड़ बंगाल सरकार ने निकाला है। पश्चिम बंगाल सरकार ने शराब बिक्री में भारी गिरावट को देखते हुए शराब पर लगने वाले टैक्स में 30 प्रतिशत की भारी भरकम कमी की है। जिससे शराब की कीमतें काफी कम हो गई हैं।

सरकार का मकसद है कि शराब सस्ती होने से लोग ज्यादा शराब पियेंगे और सरकार को टैक्स मिलेगा। राज्य में शराब की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज करने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है। देखना है कि शराब प्रेमी सरकार के इस कदम का कितना समर्थन करते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button