वायरल हुई मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट, IPS अमिताभ ठाकुर ने की कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस लिस्ट में लिस्ट में सबसे बड़ी वसूली 25 लाख रुपये की दिखाई जा रही है जो गांजा बेचने वालों से ली जानी थी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली के मुगलसराय कोतवाली की एक वसूली लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट को IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर पर शेयर कर प्रशासन ( administration.) से तत्काल कार्रवाई ( immediate action) की मांग की है।

गहन जाँच जरुरी कृपया तत्काल देखें

अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट में चंदौली पुलिस, वाराणसी आईजी, एडीजी और यूपी पुलिस को टैग कर लिखा है, “यह PS कोतवाली मुगलसराय की वसूली लिस्ट बताई गई है।  लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन 12500/वाहन+पडवा कट्टा 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ। कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जाँच जरुरी कृपया तत्काल देखें।”

पुलिस ही मिलीभगत से अपराधी किस तरह गैरकानूनी काम करते हैं

इसपर यूपी पुलिस ने प्रतिक्रया देते हुए चंदौली पुलिस को टैग कर जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. लिस्ट में सबसे बड़ी वसूली 25 लाख रुपये की दिखाई जा रही है जो गांजा बेचने वालों से ली जानी थी। अगर यह वसूली लिस्ट सही है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस ही मिलीभगत से अपराधी किस तरह गैरकानूनी काम करते हैं।

the up khabar  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वसूली लिस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button