वाराणसी : अनलॉक 4 आने के बाद भी टेंट व्यवसायी हुए मायूस, सरकार से की ये मांगें

Despite the arrival of Unlock 4 disappointed demands : अनलॉक 4 को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें कुछ पाबंदियों के साथ शादी समारोह समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रम करने की छूट दी गई है। इस तरह के समारोह में सौ लोगों से अधिक शामिल नहीं होंगे।

Despite the arrival of Unlock 4 disappointed demands

  • इस छूट से विवाह भवन, होटल, टेंट, कैटरिंग व बैंड संचालकों में बुकिंग की उम्मीद जगी है।
  • पांच माह के लॉकडाउन के कारण इन सबका व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है।
  • मार्च, अप्रैल व मई में तय हुईं शादियां टल गईं और नवंबर-दिसंबर के लिए बढ़ा दी गई हैं। कुछ अगले साल के लिए खिसका दी गई।
  • अनलॉक 4 के आने के बाद भी कैंट व्यवसायियों में किसी तरह की राहत ना मिल पाई है।
  • कैंटर व्यवसायियों ने कहा कि सरकार ने 100 लोगों के साथ कार्यक्रम करने के अनुमति दिए
  • जबकि किसी भी शादी विवाह में माली बिजली टेंट व अन्य लोगों को मिलाकर दर्जनों की संख्या में कर्मचारी ही उपस्थित होते हैं
  • ऐसे में 100 लोगों को लेकर किसी भी प्रोग्राम को करना कैसे संभव होगा
  • व्यवसायियों ने कहा कि सरकार को हम लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए
  • हम लोगों को और अधिक संख्या बढ़ाकर हम लोगों को व्यवसाय करने की अनुमति दें
  • लॉकडाउन के दौरा tent व्यवसाय सबसे ज्यादा बुरे दौर में गुजरा है।
  • #Despite  #Unlock4  #disappointed #demands
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button