वाराणसी : यहां दूर दूर तक ना सड़क दिखती है, ना ही जल निकासी के कोई संसाधन…

No road is visible here nor any drainage resources: वाराणसी को यूं तो कई सालों से क्योटो बनाने का कार्य चल रहा है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में एलईडी लाइट्स, गड्डा गुक्त सड़कें और भी कई करोड़ों के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, पर सारनाथ थाना क्षेत्र सलारपुर कमौली दीनापुर रोड जाने पर आपको स्मार्ट सिटी काशी का कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलेगा।

No road is visible here nor any drainage resources

  • यहां  की करीब 5 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क को कई सालों से जीर्णोद्धार का इंतजार है।
  • बरसात के मौसम में पूरे रोड पर मिट्टी जमा होने से आय दिन लोगों का एक्सीडेंट होता है,
  • स्थानीय लोगों ने भी अब इस रोड के बनने की पूरी उम्मीद छोड़ दी है।
  • स्थानीय निवासी निरंजन से बात करने पर उन्होंने बताया कि
  • सलारपुर सतरंगी त्रिमुहानी के नाम से जाना जाने वाले इस रोड को हमने कभी बनते देखा ही नहीं।

कई बार रोड के बनने के लिए धरना प्रदर्शन भी हुआ था…

  • अधिकारी भी आयें और अलग अलग कारण देकर चले गए।
  • किसी ने कहा यह निगर निगम के अंतर्गत नहीं आता।
  • जब पीडब्ल्यूडी से पूछा गया तो उसने कह दिया यह रोड हमारे नक्शे में ही नहीं है, यह तो पग डंडी है।
  • वहीं ग्राम सभा सलारपुर प्रधान पति रवि मौर्या ने बताया कि दो साल पहले भी ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था
  • तो एसडीएम भी यहां आये ग्रामीणों से ज्ञापन लिया
  • और यह आश्वासन भी दिया कि तीन महीने के अंदर रोड बन जाएगा
  • पर दो साल बीत गया रोड आज भी वैसी ही है।
  • उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमने डीएम, सीएम, नगर निगम,
  • पीडब्ल्यूडी सबको की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
  • कभी बजट की कमी तो कभी कोई दूसरे प्रोजेक्ट के शुरु होने की बात कहकर आश्वासन ही दिया गया आज तक।
  • इस रोड से कई गांव जुड़े हैं यह सलारपुर है
  • उसके आगे दीनापुर, कमौली, नेवादा, गौरा होते हुए घाट तक जाता है।

road, visible, drainage, resources

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button