विदेश मंत्रालय नहीं, दुनिया भर में फैले भारतीय हिंदुस्‍तान के सच्‍चे ऐंबैसडर: पीएम मोदी

11modiनैरोबी। अफ्रीका के चार देशों की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केन्‍या पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने केन्‍या में मौजूद भारतीय समुदाय को संबोधित किया और केन्‍या तथा दुनियाभर में फैले भारतीय समुदाय की जमकर तारीफ की। मोदी ने इस मौके पर कहा कि विदेश मंत्रालय के कुछ गिने-चुने अधिकारी नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले भारतीय ही हिंदुस्‍तान के सच्‍चे और पक्‍के ऐंबैसडर हैं।

देशवासी हैं सच्‍चे ऐंबैसडर
मोदी ने कहा, ‘देश में एक विदेश मंत्रालय होता है और उसमें कुछ बड़े अधिकारी होते हैं। लेकिन भारतीयों को एकजुट करने के मामले में विदेश मंत्रालय और इन अधिकारियों की भूमिका काफी कम होती है। ऐसा करने की असली ताकत हर भारतीय में होती है। मेरा मानना है कि विदेश मंत्रालय या इसके गिने-चुने अधिकारी नहीं बल्कि दुनिया भर में फैले भारतीय ही हिंदुस्‍तान के सच्‍चे और पक्‍के ऐंबैसडर हैं। मैंने कई देशों का दौरा किया है, लेकिन कभी भी किसी देश से वहां रह रहे भारतीयों को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं सुनी है।’

8 फीसदी की विकास दर
पीएम ने इस दौरान अपने सरकार के कार्यों की तारीफ की और कहा क‍ि उनकी सरकार का लक्ष्‍य 8 फीसदी की विकास दर हासिल करना है। उन्‍होंने कहा, ‘एक तरफ जहां दुनिया आर्थिक मंदी का सामना कर रही है वहीं भारत तेजी से विकास कर रहा है। पिछले दो साल के दौरान भारत ने सूखे जैसे हालात का सामना किया लेकिन सभी मुश्किलों के बावजूद हमने 7.6 फीसदी का विकास दर हासिल करने में कामयाबी पाई है। लेकिन हमें यहीं नहीं रुकना है। हमें 8 फीसदी की विकास दर को हासिल करना है और इसके लिए हम काफी प्रयास कर रहे हैं।’

वसुधैव कुटुम्‍बकम में भरोसा
मोदी ने कहा कि भारत कभी भी सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बारे में सोचता है। उन्‍होंने कहा, ‘भारत एक स्‍वार्थी देश नहीं है जो सिर्फ अपनी चिंता करता है। हम वसुधैव कुटुम्‍बकम में भरोसा रखते हैं। दुनिया को जोड़ने की ताकत सिर्फ भारत में है।’

युवाओं की तारीफ
इस दौरान मोदी ने भारतीय युवाओं की तारीफ की और कहा कि भारत का युवा बुद्धिमान है जो मिट्टी को सोना बनाने की ताकत रखता है। उन्‍होंने कहा कि पहले सिर्फ योजनाएं बनती थीं और कहा जाता था कि देखेंगे, लेकिन अब इन योजनाओं पर अमल किया जाता है। मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे भारतीयों को सिर झुकाना पड़े।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button