विराट ब्रिगेड का महारिकॉर्ड, 85 साल में विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत

(गॉल) श्रीलंका। विराट ब्रिगेड ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका को चौथा दिन खत्म होने से पहले ही समेट दिया. 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 245 रन ही बना पाई. उसके दो खिलाड़ी एबसेंट हर्ट हुए. इसके साथ ही भारत ने 85 साल के अपने टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले 1986 में भारत ने इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में 279 रनों से मात दी थी. इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली.

विदेशी धरती पर टॉप-4 बड़ी जीत

304 गॉल, 2017

279 लीड्स, 1986

278 कोलंबो , 2015

272 ऑकलैंड, 1968

टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो रन के लिहाज से भारत की यह चौथी बड़ी जीत है-

337 विरुद्ध द. अफ्रीका, दिल्ली, 2015

321 विरुद्ध, न्यूजीलैंड, इंदौर, 2016

320 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2008

304 विरुद्ध श्रीलंका, गॉल, 2017

इसके साथ ही श्रीलंका की यह टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी हार है-

304 रन, विरुद्ध भारत, गॉल -2017

301 रन विरुद्ध पाकिस्तान- कोलंबो- 1994

282 रन विरुद्ध द. अफ्रीका- केपटाउन- 2017

श्रीलंका की तीन बड़ी टेस्ट हार में से दो हार उसे इसी साल मिली-

304 रन, विरुद्ध भारत, गॉल

282 रन, विरुद्ध द. अफ्रीका, केप टाउन

दिलचस्प FACT

श्रीलंका के हाथों पिछली बार अगस्त 2015 में गॉल टेस्ट हारने के बाद से भारत ने अबतक 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 18 में उसे जीत मिली. इस दौरान भारत ने एक टेस्ट मैच ही गंवाया, जबकि 5 टेस्ट ड्रॉ रहे. भारत की जीत का प्रतिशत 75 रहा.

जीत के बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर धवन और पुजारा को शाबाशी दी-

 

Great Win. ? Well played boys @ShikhardOfficial @cheteshwar_pujara ??

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on 

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button