शादीशुदा संग सात फेरे लेकर विवादों में घिरी थीं जया प्रदा

एक्ट्रेस जया प्रदा आज 55 वर्ष की हो गई हैं. जया प्रदा ने अपने 30 वर्ष के करियर में करीब 200 फिल्मों में कार्य किया. हिंदी सिनेमा में उनकी जोड़ी जितेंद्र  अमिताभ के साथ लोगों ने खूब पसंद की. फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स में भी वह सक्रिय हैं. उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की आरंभ की. जया प्रदा की लोकप्रियता का आलम यह है कि रामपुर से वह चुनाव लड़ीं 2004 से 2014 तक सांसद रहीं.
जया प्रदा की व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में लोग कम ही जानते हैं. 1986 में जया प्रदा ने प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से विवाह की. जया प्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले श्रीकांत ने चंद्रा के साथ विवाह की थी जिससे उनके तीन बच्चे हैं. श्रीकांत  जया प्रदा की विवाह से बहुत ज्यादा टकरावभी खड़ा हुआ था क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना जया प्रदा से दूसरी विवाहकी थी.
यही नहीं जया प्रदा से विवाह के बाद भी उनकी पहली पत्नी से श्रीकांत को बच्चे हुए. श्रीकांत की पहली पत्नी  जया प्रदा ने पति को साझा करने के लिए सहमति जताई  दोनों साथ में रहे. जया प्रदा  श्रीकांत के कोई बच्चे नहीं हैं हालांकि उन्होंने बच्चे की चाहत जताई थी  चाहती थीं कि उनके भी बच्चे हों.
फिल्मी करियर को चरम पर पहुंचाने के बाद जया प्रदा 1994 में तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गईं. 2000 के आस-पास जया तेदेपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं. माना जाता है कि जया प्रदा को पार्टी में लाने के पीछे अमर सिंह की बड़ी किरदार थी. अमर सिंह उनके मित्र राजनीतिक गुरु कहे जाते हैं.
2004 में उन्होंने रामपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा  85 हजार वोटों से जीतीं. 5 वर्ष तक सांसद रहने के बाद 2009 में एक बार फिर जया प्रदा चुनाव जीतीं. जब अमर सिंह समाजवादी पार्टी से अलग हुए तो जया भी उनके साथ अलग होकर लोकदल पार्टी में शामिल हो गईं. बाद में फिर वह सपा के साथ आ गईं.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button