शामली- ब्राह्मणों के पलायन मामले पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवारों से मिलने जाएगा शामली…

Shamli Congress delegation meet victim families brahman migration case:- शामली. शामली में ब्राह्मणों के पलायन करने के मामले में अब सियासत तेज हो गई है। बताया जा रहा है, गांव से पलायन करने वाले करीब 1 दर्जन ब्राह्मण परिवारों से कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा। जहां कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल इन परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाएगा।

Shamli Congress delegation meet victim families brahman migration case

Shamli Congress delegation meet victim families brahman migration case:-

बच्चों के विवाद को लेकर अपने ऊपर रिपोर्ट दर्ज होने से आहत गांव के करीब दर्जन भर ब्राह्मण परिवारों ने पलायन का एलान किया है। एक परिवार ने अपना आधा सामान ट्रैक्टर के द्वारा बाहर भेज दिया है, जबकि दूसरा परिवार घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया है।

बाकी परिवारों ने भी कहा है कि, अब यहा रहने से जान को खतरा है। पीड़ितों ने शुक्रवार शाम घरों पर पलायन के पोस्टर लगाए और जमकर नारेबाजी की। ब्राह्मण परिवारों के पलायन व पोस्टर चिपकाने की खबर से अधिकारियों में हलचल मच गई।

एसडीएम संदीप कुमार व सीओ जितेंद्र कुमार गाव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले। उन्हें समझाकर निष्पक्ष जाच का आश्वासन दिया। गाव में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने पलायन से इन्कार किया है। उन्होंने कहा है कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज है। निष्पक्ष जाच कर कार्रवाई होगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम-एसपी को निष्पक्ष कार्रवाई का आदेश दिया है।

छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट

  • आपको बता दें, बीते 23 अगस्त को पब्जी गेम पर दो बच्चों में झगड़ा हुआ था।
  • 24 अगस्त की सुबह इसी मामले में बड़ों के बीच फायरिंग हो गई।
  • इसमें श्रीनिवास शर्मा ने गाव के ही श्रीपाल पर घर आकर फायरिंग का आरोप लगाया।
  • उन्होंने छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
  • फायरिंग में श्रीनिवास का बेटा संजय, पड़ोसी राजकुमार की दो बेटी पूजा व रीतू, बेटा मोहित घायल हुए।
  • पुलिस ने एक आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया था।

किसी के साथ अन्याय नहीं होगा

  • डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने कहा है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
  • हालात पर नजर है।
  • दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
  • विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि दोषी चाहे जो हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

#Shamli, #exodus of Brahmins, #Congress delegation, #aggrieved families,

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button